वेब सीरीज 'पंचायत' में प्रह्लाद पांडे के किरदार में एक्टर फैसल मलिक को लोगों ने काफी पसंद किया। उन्होंने इंडस्ट्री में लगातार काम पाने की चुनौतियों के साथ-साथ 'पंचायत' के पांचवें सीजन को लेकर अपडेट शेयर किया है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'थामा' में नजर आए ने करियर, इंडस्ट्री और प्रोजेक्ट चुनने की आजादी पर भी खुलकर बात की।
पिंकविला से बातचीत में फैसल मलिक हालिया रिलीज फिल्म 'थामा' में नजर आए जिसमें लीड रोल में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। इस फिल्म में फैसल के परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है। वहीं फैसल की वेब सीरीज 'पंचायत 5' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
'जहां पर मैं अभी हूं, वहां पर मेरी चॉइस नहीं'
फैसल ने यहां अपने करियर पर खुलकर बात की और अपने प्रोजेक्ट चुनने की आजादी पर भी बातें की। उन्होंने कहा कि अपने प्रोजेक्ट चुनने का मौका अभी भी उन्हें नहीं मिलता है। उन्होंने कहा, 'जहां पर मैं अभी हूं, वहां पर मेरी चॉइस नहीं है। अगर कोई सेलेक्ट करेगा, तभी मैं वहां तक पहुंच सकता हूं। अभी मेरे जीवन में वह दौर आया नहीं है, जब मैं खुद तय करूं कि क्या करना है क्या नहीं।'
उन्होंने इसी बातचीत में आगे कहा कि उनके लिए सबसे अहम चीज कहानी है, न कि किरदार। फैसल ने कहा कि स्क्रिप्ट सही होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरे किरदार के लिए ज्यादा बड़ी चीज कहानी है, फिर चाहे वो एक भी सीन का क्यों ना हो। काफी ज्यादा काम मेरे लिए ऐसे ही तो हैं। अभी आएंगे वो भी ऐसे ही हैं, जिसमें एक-दो सीन करता हूं, बहुत अच्छी लगी मुझे तो मैं कर देता हूं।'
'ये बड़ी फिल्म, आर्टिस्ट को विशाल दर्शक वर्ग तक पहुंचाते हैं'
फैसल ने अपनी बड़ी फिल्मों और पहचान पर भी बातें की और कहा कि एक एक्टर की जर्नी में कितनी अहमियत है।उन्होंने कहा, 'ये बड़ी फिल्म, आर्टिस्ट को विशाल दर्शक वर्ग तक पहुंचाते हैं। उसमें समय लगता है। वह आपको देखते हैं, समझते हैं और अपनी वजह से जो लोग बनाते हैं, उन्हें लगता हैं कि कुछ कर रहे हैं।'
'पंचायत के पांचवे सीजन की शूटिंग अभी शुरू होगी'
इसके साथ ही फैसल मलिक ने 'पंचायत 5' को लेकर कुछ बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है और शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। फैसल ने बताया कि 'पंचायत के पांचवे सीजन की शूटिंग अभी शुरू होगी। उन्होंने कहा, 'अभी तो कमरे में बैठकर स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, साइंटिस्ट एक साल के बाद ही स्क्रिप्ट देते हैं। शूटिंग अगले साल हो जाएगी, लेकिन रिलीज अमेजन प्राइम पर डिपेंड करता है।'
पिंकविला से बातचीत में फैसल मलिक हालिया रिलीज फिल्म 'थामा' में नजर आए जिसमें लीड रोल में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। इस फिल्म में फैसल के परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है। वहीं फैसल की वेब सीरीज 'पंचायत 5' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
'जहां पर मैं अभी हूं, वहां पर मेरी चॉइस नहीं'
फैसल ने यहां अपने करियर पर खुलकर बात की और अपने प्रोजेक्ट चुनने की आजादी पर भी बातें की। उन्होंने कहा कि अपने प्रोजेक्ट चुनने का मौका अभी भी उन्हें नहीं मिलता है। उन्होंने कहा, 'जहां पर मैं अभी हूं, वहां पर मेरी चॉइस नहीं है। अगर कोई सेलेक्ट करेगा, तभी मैं वहां तक पहुंच सकता हूं। अभी मेरे जीवन में वह दौर आया नहीं है, जब मैं खुद तय करूं कि क्या करना है क्या नहीं।'
'मेरे किरदार के लिए ज्यादा बड़ी चीज कहानी'
उन्होंने इसी बातचीत में आगे कहा कि उनके लिए सबसे अहम चीज कहानी है, न कि किरदार। फैसल ने कहा कि स्क्रिप्ट सही होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरे किरदार के लिए ज्यादा बड़ी चीज कहानी है, फिर चाहे वो एक भी सीन का क्यों ना हो। काफी ज्यादा काम मेरे लिए ऐसे ही तो हैं। अभी आएंगे वो भी ऐसे ही हैं, जिसमें एक-दो सीन करता हूं, बहुत अच्छी लगी मुझे तो मैं कर देता हूं।'
'ये बड़ी फिल्म, आर्टिस्ट को विशाल दर्शक वर्ग तक पहुंचाते हैं'
फैसल ने अपनी बड़ी फिल्मों और पहचान पर भी बातें की और कहा कि एक एक्टर की जर्नी में कितनी अहमियत है।उन्होंने कहा, 'ये बड़ी फिल्म, आर्टिस्ट को विशाल दर्शक वर्ग तक पहुंचाते हैं। उसमें समय लगता है। वह आपको देखते हैं, समझते हैं और अपनी वजह से जो लोग बनाते हैं, उन्हें लगता हैं कि कुछ कर रहे हैं।'
'पंचायत के पांचवे सीजन की शूटिंग अभी शुरू होगी'
इसके साथ ही फैसल मलिक ने 'पंचायत 5' को लेकर कुछ बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है और शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। फैसल ने बताया कि 'पंचायत के पांचवे सीजन की शूटिंग अभी शुरू होगी। उन्होंने कहा, 'अभी तो कमरे में बैठकर स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, साइंटिस्ट एक साल के बाद ही स्क्रिप्ट देते हैं। शूटिंग अगले साल हो जाएगी, लेकिन रिलीज अमेजन प्राइम पर डिपेंड करता है।'
You may also like

पांच साल बाद दिल्ली में फिर एक ही अफसर को सौंप दी गई ट्रैफिक यूनिट की कमान, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी

DU एसिड कांड में नया मोड़... अब आरोपी की पत्नी का दावा- मेरी अश्लील फोटो पीड़िता के पिता के पास

नए तरीके से भरनी होगी स्कूल की फीस, स्टूडेंट्स यूनीक ID से डिजिटल पेमेंट, दिशानिर्देश जारी

नोएडा में छठ पूजा के लिए कहां-कहां बने हैं घाट? 52 घाटों पर कड़ी सुरक्षा, महापर्व पर प्रशासन अलर्ट

लखनऊ: 90KM की रफ्तार पर बस का टायर फटा, नींद में 70 यात्री आग की लपटों में घिरे, आगरा एक्सप्रेसवे पर फिर...




