Next Story
Newszop

ये विकेट नहीं गिफ्ट था, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस अपनी इस बेवकूबफी को कभी नहीं भुला पाएंगे, वीडियो देख पीट लेंगे माथा

Send Push
नई दिल्ली: तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी में जबरदस्त शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने पावर प्ले के अगले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को 57 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दे दिया। साउथ अफ्रीका के लिए आउट होने वाले खिलाड़ियों में युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस भी थे। वैसे तो प्रिटोरियस अपनी तेजतर्रार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में जल्दी विकेट गिरने के कारण उन्होंने संभल कर खेलने की कोशिश की।



हालांकि, उनकी ये रणनीति काम नहीं आई और फिर प्रीटोरियस ने अपने अंदाज में विकेट से अलग हटकर खेलने की कोशिश में एक बड़ी गलती कर बैठे। प्रीटोरियस पारी के 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ ऐसे ललचाए कि वह क्रीज से बाहर निकल कर हवाई फायर करने की कोशिश कर दी,लेकिन प्रीटोरियस ये भूल गए कि मैक्सवेल लंबे समय से इंटरनेशनल खेल रहे हैं और उन्हें पता है कि कैसे पावर हिटिंग से निपटा जाए।

Loving Newspoint? Download the app now