बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जोश हेजलवुड (33 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वापसी करते हुए बृहस्पतिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से शिकस्त देकर इस सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद चखा। आरसीबी 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी 12-12 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार पांचवीं हार थी।इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से आरसीबी ने पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। पर राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन ही बना सकी। उसके लिए यशस्वी जायसवाल (49 रन), रियान पराग (22 रन), नीतिश राणा (28 रन) और वैभव सूर्यवंशी (16 रन) और ध्रुव जुरेल ने आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। पर हेजलवुड ने 17वें और 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी को मैच में वापसी कराई। क्या प्लेऑफ से बाहर हो गई है राजस्थान रॉयल्स?सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियंस 23 अप्रैल को पॉइंट्स टेबल में आरसीबी से ऊपर आ गई थी। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही आरसीबी ने एमआई को पीछे छोड़ दिया। छह जीत और 12 अंक के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है जबकि मुंबई अब चौथे पर है। इसके अलावा बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो वह अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। लेकिन यहां से रास्ता काफी मुश्किल हो गया है। 16 अंक होने के बाद किसी भी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाता है। लेकिन, आरआर अब 16 अंक तक नहीं पहुंच सकती।वह नौ में से सात मुकाबले हार गए हैं, जिसके बाद अगर वह अब बचे हुए सभी पांच मैच भी जीत जाते हैं तो भी वह 14 अंक तक ही पहुंच पाएंगे। हालांकि, इससे पहले कई टीमें 14 पॉइंट्स के साथ आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं। आरआर अगर अपने सभी मैच जीतती है तो ही उनके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका होगा। (भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
'बर्गर हमें भी पसंद हैं लेकिन थोड़ा कंट्रोल भी करना चाहिए', यूनिस खान ने लगाई आजम खान को फटकार
पहलगाम हमला: मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर उठते सवालों के बीच क्या कह रहे हैं जानकार
डोंबिवली में आतंकवादी हिंसा के शिकार तीन भाइयों के सम्मान में सख्त बंद रखा गया
ग्रेच्युटी भुगतान में एक महीने से अधिक की देरी पर लगेगा 10% ब्याज: हाईकोर्ट
vivo X200 FE Tipped to Launch in India as Rebranded X200 Pro Mini with Dimensity 9400e SoC