आनंद त्रिपाठी, लखनऊ: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को वायुसेना ने शक्ति प्रदर्शन किया। गंगा एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद में बनाई गई हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के राफेल, जगुआर, सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों ने टच डाउन किया। सबसे पहला विमान दोपहर 12:41 मिनट पर वायुसेना का AN-32 विमान आया। विमान ने करीब पांच मिनट तक चक्कर लगाए। इसके बाद हवाई पट्टी पर लैंडिंग की गई। करीब एक बजे यह विमान यहां से टेकऑफ कर गया। इसके अलावा 3.50 किलोमीटर हवाई पट्टी पर शुक्रवार को हरक्यूलिस विमान ने डच डाउन किया। इसके बाद राफेल जगुआर और सुखोई जैसे लड़ाकू विमान भी गरजे। इन विमानों ने हवाई पट्टी पर टच डाउन किया। हवा में कलाबाजियां कीं। यह देखकर वहां मौजूद लोग रोमांचित हो गए। रात में भी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतरे। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग की। वायुसेना की तरफ से शाहजहांपुर में एयर शो भी किया गया। इसका उद्देश्य युद्ध या आपदा के समय इस एक्सप्रेस-वे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करना है। एयर शो के तहत शुक्रवार को 9 बजे से 10 बजे तक विशेष नाइट लैंडिंग शो भी आयोजित किया गया, जिसमें वायुसेना की रात्रिकालीन अभियान क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। बच्चों में दिखा उत्साहकार्यक्रम के दौरान राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, एएन-32, सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस और एमआई-17 हेलिकॉप्टर समेत अन्य विमानों ने एयर शो में हिस्सा लिया। कमेंट्री के माध्यम से विमानों की भूमिका और तकनीकी विशेषताओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों तथा आसपास के गांवों के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा एक्सप्रेसवेगंगा एक्सप्रेसवे, मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा होगा। इसका निर्माण कार्य का अंतिम चरण जारी है। इस एक्सप्रेस-वे पर स्थित 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी को विशेष रूप से वायुसेना के विमानों की आपात लैंडिंग एवं टेकऑफ के लिए डिजाइन किया गया है। राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूरा कर, इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर, केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, सांसद अरुण कुमार सागर, महापौर अर्चना वर्मा, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डीएम राजेश द्विवेदी मौजूद रहे।
You may also like
फरीदाबाद : निवेश के बहाने करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम: गर्मी से बचाव को ट्रायल के लिए पुलिस को मिली 20 कूलिंग जैकेट
मंत्री राव नरबीर ने गुरुग्राम में जलभराव के चिन्हित स्थानों का किया निरीक्षण
हिसार : दुकान से हजारों के मोबाइल चोरी, केस दर्ज
गुरुग्राम के विद्यार्थियों के दल ने भारतीय संसद का किया भ्रमण