नई दिल्लीः 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के इरादे से भारत की ओर से विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 22 मई से अपना दौरा शुरू करेगा। प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का यह दौर 5 जून तक चलेगा। सरकार की तरफ से प्रतिनिमंडल का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है। इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न पार्टियों के सांसद शामिल हैं जो पूरी दुनिया में पाकिस्तान की आतंकवादी सोच को एक्सपोज करेंगे।असल में, केंद्र सरकार पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए सरकार 21 मई से सांसदों के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को अलग-अलग देशों की राजधानियों में भेजेगी। कुल मिलाकर 51 नेता इन प्रतिनिधिमंडलों में शामिल होंगे। इनमें सांसद, पूर्व मंत्री और 8 पूर्व राजदूत शामिल हैं। ये सभी नेता मिलकर दुनिया के कई देशों में जाएंगे और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भारत का नज़रिया रखेंगे। वे आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत का पक्ष रखेंगे। पूरा शेड्यूल आप यहां देख सकते हैं... समूह संख्या यात्रा की तिथि देश का नामइन प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व कई बड़े नेता करेंगे। जैसे कि बैजयंत पांडा, रवि शंकर प्रसाद (दोनों BJP से), संजय कुमार झा (JDU), श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना), शशि थरूर (कांग्रेस), कनिमोझी करुणानिधि (DMK), और सुप्रिया सुले (NCP-SP)। ये नेता 32 देशों और बेल्जियम के ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के मुख्यालय भी जाएंगे। शशि थरूर, रवि शंकर प्रसाद, संजय कुमार झा, बैजयंत पांडा, कनिमोझी करुणानिधि, सुप्रिया सुले और श्रीकांत एकनाथ शिंदे जैसे सीनियर सांसद इस मिशन का नेतृत्व करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू इस 10 दिन के मिशन को संभालेंगे। इस कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद, मंत्री ने यह भी बताया कि कौन नेता कहां जाएगा।सरकार का कहना है कि इस कदम से दुनिया को पता चलेगा कि भारत आतंकवाद को लेकर कितना गंभीर है। भारत चाहता है कि सभी देश मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ें। सरकार का यह भी कहना है कि "यह एक महत्वपूर्ण राजनयिक प्रयास है।" इससे भारत और दूसरे देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे।
You may also like
भाजपा शासित राज्य में नया कदम: मदरसों के पाठ्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' की वीरगाथा शामिल
Pakistan Army Chief Asim Munir Promoted To Field Marshal : भारत से मात खाया पाकिस्तान खुद ही थपथपा रहा अपनी पीठ, सेना प्रमुख असीम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल
Hailey Bieber ने साझा की मातृत्व के दौरान जीवन-धातक जटिलताओं का अनुभव
जोधपुर में दर्दनाक हादसा! रोडवेज बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर से मची चीख-पुकार, इतने लोग बुरी तरह घायल
राहुल गांधी की पाक सेना प्रमुख से तुलना: भाजपा के पोस्ट पर छिड़ा सियासी घमासान