पंकज धीर, असरानी, ऋषभ टंडन, मधुमति और अब सतीश शाह। 10 दिन के अंदर बॉलीवुड की इन हस्तियों का जाना, हर किसी के लिए शॉकिंग है। 74 की उम्र में 'मैं हू ना' एक्टर ने अंतिम सांस ली। 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 1:30 बजे घर पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया। वहां किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। अस्पताल की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि एक्टर अपने आवास पर ही बेहोश हो गए थे, जिसके बाद इमरजेंसी कॉल आया था। फिर टीम पहुंची और एंबुलेंस में ही उनको CPR देने की कोशिश की गई थी। लेकिन तमाम प्रयासों के बाद उन्हें नहीं बचाया जा सका। वहीं, सचिन पिलगांवकर ने एक्टर से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात बताई है।
सचिन पिलगांवकर से सतीश शाह की पहली मुलाकात पहली मराठी फिल्म 'गम्मत जमात' के सेट पर हुई थी, यहीं से इनकी दोस्ती हुई। उन्होंने 'न्यूज 19' को बताया, 'गम्मत जमात उनकी पहली मराठी फिल्म थी। हमें साथ आने के लिए एक वजह चाहिए थी और 1987 की यह फिल्म बस यही थी। उसके बाद हमने कभी साथ काम नहीं किया। लेकिन उस फिल्म के सेट पर हम अच्छे दोस्त बन गए।'
सतीश शाह और सचिन पिलगांवकर की दोस्ती
सचिन पिलगांवकर ने आगे बताया, 'सतीश, उनकी पत्नी मधु, सुप्रिया और मैं बहुत करीब आ गए। और जल्द ही, मैं-सुप्रिया, सतीश-मधु, अशोक सराफ-उनकी पत्नी और लक्ष्मीकांत बेर्डे-उनकी पत्नी एक ग्रुप बन गए। ये चारों कपल महीने में कम से कम दो या तीन बार मिलने आते थे। हैरानी की बात यह है कि गम्मत जमात के बाद सतीश और मैंने कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन इसने हमें करीबी दोस्त बनने से नहीं रोका।'
सतीश शाह की पत्नी को अल्जाइमर
सचिन ने बताया, 'सतीश और मधु हमेशा से बेहद मिलनसार रहे। हम अपनी सभी फिल्मों के प्रीमियर पर उन्हें जरूर बुलाते थे। वो स्क्रीनिंग और पार्टियों में आते थे। वो हमेशा हमारे मेहमानों और इन्वाइटेड गेस्ट लिस्ट में शामिल होते थे। उनके बिना हम कोई भी सेलिब्रेशन नहीं करते थे। दुर्भाग्य से, मधु भी ठीक नहीं है। उसे अल्जाइमर है। इसी साल सतीश ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई। वह अपनी उम्र बढ़ाना चाहता था, जिससे वह मधु की देखभाल कर सके। वह डायलिसिस पर था। इससे पहले उसकी बाईपास सर्जरी हुई थी, जो सफल रही थी।'
निधन से आधे घंटे पहले सचिन और सतीश शाह की बात
सचिन ने बताया, 'सुप्रिया अभी तीन दिन पहले ही सतीश और मधु से मिलने गई थी। मैं शूटिंग की वजह से नहीं जा सका। उन्होंने कुछ म्यूजिक भी बजाया था, जिस पर सुप्रिया और मधु ने डांस किया था। धु को याद आया कि वो कैसे चा-चा-चा डांस करती थी। सतीश और मैं लगातार मैसेज पर बात करते रहते थे। दरअसल, आज (25 अक्टूबर) दोपहर 12:56 बजे मुझे उनका एक मैसेज मिला, यानी उस समय भी वो बिल्कुल ठीक थे। '
सचिन पिलगांवकर से सतीश शाह की पहली मुलाकात पहली मराठी फिल्म 'गम्मत जमात' के सेट पर हुई थी, यहीं से इनकी दोस्ती हुई। उन्होंने 'न्यूज 19' को बताया, 'गम्मत जमात उनकी पहली मराठी फिल्म थी। हमें साथ आने के लिए एक वजह चाहिए थी और 1987 की यह फिल्म बस यही थी। उसके बाद हमने कभी साथ काम नहीं किया। लेकिन उस फिल्म के सेट पर हम अच्छे दोस्त बन गए।'
सतीश शाह और सचिन पिलगांवकर की दोस्ती
सचिन पिलगांवकर ने आगे बताया, 'सतीश, उनकी पत्नी मधु, सुप्रिया और मैं बहुत करीब आ गए। और जल्द ही, मैं-सुप्रिया, सतीश-मधु, अशोक सराफ-उनकी पत्नी और लक्ष्मीकांत बेर्डे-उनकी पत्नी एक ग्रुप बन गए। ये चारों कपल महीने में कम से कम दो या तीन बार मिलने आते थे। हैरानी की बात यह है कि गम्मत जमात के बाद सतीश और मैंने कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन इसने हमें करीबी दोस्त बनने से नहीं रोका।'
सतीश शाह की पत्नी को अल्जाइमर
सचिन ने बताया, 'सतीश और मधु हमेशा से बेहद मिलनसार रहे। हम अपनी सभी फिल्मों के प्रीमियर पर उन्हें जरूर बुलाते थे। वो स्क्रीनिंग और पार्टियों में आते थे। वो हमेशा हमारे मेहमानों और इन्वाइटेड गेस्ट लिस्ट में शामिल होते थे। उनके बिना हम कोई भी सेलिब्रेशन नहीं करते थे। दुर्भाग्य से, मधु भी ठीक नहीं है। उसे अल्जाइमर है। इसी साल सतीश ने अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाई। वह अपनी उम्र बढ़ाना चाहता था, जिससे वह मधु की देखभाल कर सके। वह डायलिसिस पर था। इससे पहले उसकी बाईपास सर्जरी हुई थी, जो सफल रही थी।'
निधन से आधे घंटे पहले सचिन और सतीश शाह की बात
सचिन ने बताया, 'सुप्रिया अभी तीन दिन पहले ही सतीश और मधु से मिलने गई थी। मैं शूटिंग की वजह से नहीं जा सका। उन्होंने कुछ म्यूजिक भी बजाया था, जिस पर सुप्रिया और मधु ने डांस किया था। धु को याद आया कि वो कैसे चा-चा-चा डांस करती थी। सतीश और मैं लगातार मैसेज पर बात करते रहते थे। दरअसल, आज (25 अक्टूबर) दोपहर 12:56 बजे मुझे उनका एक मैसेज मिला, यानी उस समय भी वो बिल्कुल ठीक थे। '
You may also like

छठ पूजा: ट्रेनों में भूसे की तरह भरे यात्री, हकीकत छुपाने के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कैमरा बैन, फरमान जारी!

IN-W vs BAN-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम इंग्लैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

NDA का 'जीरो से हीरो' प्लान: पाटलिपुत्र की सभी 6 सीटों पर उम्मीदवार बदले, रामकृपाल यादव और श्याम रजक पर दांव

मोकामा में मंच टूटने से पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह गिरे, विडियो वायरल

पति की जीभ काटकर खाई और खून भी पिया फिर भाग` गई पत्नी… पुलिस से बोला- उसमें कोई तो शक्ति जरूर है




