अगली ख़बर
Newszop

Sara Tendulkar Birthday: सारा तेंदुलकर के बर्थडे पर सानिया चंदोक ने दी स्पेशल बधाई, भाई और पिता ने भी डाला पोस्ट

Send Push
नई दिल्ली: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने रविवार को अपना 28वां जन्मदिन मनाया। सारा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। उन्होंने जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। सचिन तेंदुलकर ने खुद भी पोस्ट डालकर सारा को बधाई दी। सचिन ने सारा की बचपन के साथ ही अभी की भी फोटो शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- हमारे साथ हंसी शेयर से लेकर तुम्हारे सबसे बड़े सपनों तक, सारा, तुमने हमेशा हमें गौरवान्वित किया है। जन्मदिन मुबारक हो! यूं ही चमकती रहो।

अर्जुन और सानिया ने भी बधाई दी
सारा को उनके क्रिकेट भाई अर्जुन तेंदुलकर और उनकी मंगेतर सानिया चंदोक ने भी पोस्ट डालकर बधाई दी। सानिया ने सारा को गले लगाते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मेरी फेवरेट को जन्मदिन मुबारक।' कुछ समय पहले ही अर्जुल और सानिया की सगाई हुई थी। सानिया और सारा की दोस्ती काफी अच्छी है। सगाई से पहले भी सारा ने कई बार सानिया के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर चुकी हैं।
image
वहीं अर्जुन ने भी अपनी बड़ी बहन को दुबई में बुर्ज खलीफा के सामने खड़े होकर ली गई फोटो के साथ शुभकामनाएं दीं। अर्जुन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे सारा तेंदुलकर। सारा ने बधाई मिलने वाले पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किए।

image
सारा तेंदुलकर ने अगस्त में मुंबई में पिलेट्स स्टूडियो की शुरुआत की है। इस खास मौके पर सारा के अलावा उनके पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजलि भी मौजूद थीं। पिलेट्स स्टूडियो एक तरह से वर्कआउट करने की जगह होती है। पिलेट्स एक तरह का वर्कआउट है जो शरीर के मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। यह शरीर को लचीला बनाने और बैलेंस सुधारने में भी मदद करता है। इस तरह का वर्कआउट से चोट लगने के बाद उसकी रिकवरी के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। पिलेट्स स्टूडियो जिम से थोड़ा अलग होता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें