नई दिल्ली: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद टेस्ट में केएस भरत भारत के प्रमुख विकेटकीपर थे। 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में भरत का डेब्यू हुआ। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेले। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ ऐसा नहीं रहा, जिससे टीम में जगह पक्की हो जाए। 2024 की शुरुआत में भरत को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला लेकिन फिर ध्रुव जुरेल टीम में आ गए। फिर ऋषभ पंत फिट हो गए और भरत पूरी तरह टीम से बाहर हो गए।
रणजी ट्रॉफी में शतक ठोका
रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत आज से हो गई है। केएस भरत आंध्रा की टीम के लिए खेलते हैं। एलीट ग्रुप ए में आंध्रा का मुकाबला उत्तर प्रदेश से हो रहा है। कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर हो मुकाबले में भरत ने शतक ठोक दिया है। वह टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे। 175 गेंदों पर भरत ने 10 चौकों की मदद से अपने शतक पूरा किया।
32 साल के भरत का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11वां शतक है। जनवरी 2013 में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। 11 शतक के अलावा इस फॉर्मेट में उनके नाम 32 फिफ्टी भी हैं। यह भरत के करियर का 106वां फर्स्ट क्लास मैच है।
भारतीय टीम में वापसी मुश्किल
केएस भरत के लिए भारतीय टीम में फिर से जगह बनाना लगभग नामुमकिन है। ऋषभ पंत वापस आ चुके हैं। बैकअप विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा ईशान किशन का भी विकल्प है। इंग्लैंड दौरे पर पंत के चोटिल होने के बाद ईशान को टीम में जगह मिलने वाली थी। हालांकि वो भी चोटिल थे और ऐसे में नारायण जगदीशन टेस्ट टीम से जुड़ गए। यह देखते हुए अब शायद ही भरत को भारतीय टीम में फिर से मौका मिल पाए।
रणजी ट्रॉफी में शतक ठोका
रणजी ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत आज से हो गई है। केएस भरत आंध्रा की टीम के लिए खेलते हैं। एलीट ग्रुप ए में आंध्रा का मुकाबला उत्तर प्रदेश से हो रहा है। कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर हो मुकाबले में भरत ने शतक ठोक दिया है। वह टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे। 175 गेंदों पर भरत ने 10 चौकों की मदद से अपने शतक पूरा किया।
32 साल के भरत का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11वां शतक है। जनवरी 2013 में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। 11 शतक के अलावा इस फॉर्मेट में उनके नाम 32 फिफ्टी भी हैं। यह भरत के करियर का 106वां फर्स्ट क्लास मैच है।
भारतीय टीम में वापसी मुश्किल
केएस भरत के लिए भारतीय टीम में फिर से जगह बनाना लगभग नामुमकिन है। ऋषभ पंत वापस आ चुके हैं। बैकअप विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा ईशान किशन का भी विकल्प है। इंग्लैंड दौरे पर पंत के चोटिल होने के बाद ईशान को टीम में जगह मिलने वाली थी। हालांकि वो भी चोटिल थे और ऐसे में नारायण जगदीशन टेस्ट टीम से जुड़ गए। यह देखते हुए अब शायद ही भरत को भारतीय टीम में फिर से मौका मिल पाए।
You may also like
Sister In Law Of Tej Pratap Gets RJD Ticket: तेज प्रताप का पत्नी ऐश्वर्या राय से चल रहा तलाक का केस, चचेरी साली करिश्मा को दिया लालू परिवार ने दिया आरजेडी का टिकट
CBI की कार्रवाई: पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 11.5 फीसदी बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये
बंगाल में बीएलओ का अराेप-एसआईआर में फर्जी नाम जोड़ने काे मिल रही धमकी
आयुष्मान भारत से 45 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए: रिपोर्ट