छपरा: बिहार की सियासत में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री ने छपरा में चुनावी माहौल को गरमा दिया है। छपरा विधानसभा से राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद जब खेसारी लाल यादव अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर समर्थकों के साथ एक विवाह भवन पहुंचे, तो उनके स्वागत किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। उत्साहित प्रशंसकों ने ड्रम और बाल्टी में करीब 200 लीटर दूध लाकर उन पर उड़ेलना शुरू कर दिया, जिससे पूरा परिसर दूध से भीग गया। दूध स्नान के बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें 5 लाख रुपए के सिक्कों से तौलकर अपना समर्थन और सम्मान जताया।
'दूध स्नान' के बाद सिक्कों से तौले गए खेसारीखेसारी लाल यादव का ये भव्य स्वागत प्रशंसकों की खुशी और समर्थन का इजहार था। समर्थकों ने इस 'दूध-स्नान और सिक्का तौल' के माध्यम से नेता के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया। चारों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने मोबाइल कैमरों से इस अनोखे स्वागत के वीडियो और फोटो खींचे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खेसारी लाल ने किया विकास का वादाइस अवसर पर खेसारी लाल यादव ने भावुक होकर समर्थकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता का ये प्यार उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। प्रतिद्वंद्वी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैं हूं नाचने वाला, लेकिन अब बोलना चाहता हूं कि ये नाचने वाला अब बीजेपी को हराएगा।' उन्होंने अपनी गरीबी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बर्तन मांजे हैं और इसलिए वे गरीबों के संघर्ष को समझते हैं और छपरा के लिए क्या करना है, यह जानते हैं। दरअसल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव को 'नाचने वाला' कहकर तंज कसा था।
जाति-धर्म नहीं, सिर्फ काम होगी प्राथमिकताखेसारी लाल यादव ने छपरा की जनता से वादा करते हुए कहा कि वे धर्म और जाति की राजनीति नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा, 'मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा, सिर्फ काम करूगा।' उन्होंने बिहार के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में अभी तक असली विकास नहीं हुआ है। उन्होंने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और छपरा को विकास की नई राह पर ले जाने का संकल्प लिया।
'दूध स्नान' के बाद सिक्कों से तौले गए खेसारीखेसारी लाल यादव का ये भव्य स्वागत प्रशंसकों की खुशी और समर्थन का इजहार था। समर्थकों ने इस 'दूध-स्नान और सिक्का तौल' के माध्यम से नेता के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया। चारों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने मोबाइल कैमरों से इस अनोखे स्वागत के वीडियो और फोटो खींचे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Khesari Lal Yadav ने गरीबी देखी है, एक गरीब परिवार का लड़का आज इस मुकाम तक अपनी मेहनत के बदौलत पहुंचा है,
— Gautam (@GautamBhartiye) October 24, 2025
जब ये नेता नहीं थे तो कई बच्चों को गोद लिया जब बिहार में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुआ तो वहा मदद पहुंचाई,
जनता जानती है अगर यह लड़का जीत जाएगा तो विकाश जरूर करेगा,
यही तो खेसारी… pic.twitter.com/ua9otZeCBP
खेसारी लाल ने किया विकास का वादाइस अवसर पर खेसारी लाल यादव ने भावुक होकर समर्थकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता का ये प्यार उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। प्रतिद्वंद्वी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैं हूं नाचने वाला, लेकिन अब बोलना चाहता हूं कि ये नाचने वाला अब बीजेपी को हराएगा।' उन्होंने अपनी गरीबी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बर्तन मांजे हैं और इसलिए वे गरीबों के संघर्ष को समझते हैं और छपरा के लिए क्या करना है, यह जानते हैं। दरअसल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव को 'नाचने वाला' कहकर तंज कसा था।
जाति-धर्म नहीं, सिर्फ काम होगी प्राथमिकताखेसारी लाल यादव ने छपरा की जनता से वादा करते हुए कहा कि वे धर्म और जाति की राजनीति नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा, 'मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा, सिर्फ काम करूगा।' उन्होंने बिहार के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में अभी तक असली विकास नहीं हुआ है। उन्होंने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और छपरा को विकास की नई राह पर ले जाने का संकल्प लिया।
You may also like

Pakistan Debt Crisis: पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था ICU में... आईएमएफ-चीन की बल्लियों में दरार? भारत को रहना होगा चौकन्ना

Delhi News: दिल्ली के बदरपुर इलाके में एनकाउंटर, आरोपी के भागने के दौरान पुलिस ने की फायरिंग

Debt On Pakistan: कर्ज के जाल में फंसा पाकिस्तान, 287 अरब डॉलर कैसे चुकाएगी शहबाज शरीफ की सरकार!

ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर महिला पुलिसकर्मी निलंबित

डीआरएम खड़गपुर की पहल, 'अमृत संवाद' के तहत यात्रियों से सीधा संवाद




