जयपुर: राजधानी जयपुर में रविवार देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया। खोह नागोरियान थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 40 वर्षीय सुमित सेन, 44 वर्षीय उसका बड़ा भाई गणेश सेन और 15 वर्षीय बेटी निशा सेन शामिल है। रात करीब 11:15 बजे तीनों हरिद्वार मेल की चपेट में आ गए थे। तीनों ट्रेन की पटरी पर थे और आपस में खींचतान कर रहे थे। हरिद्वार मेल का समय हो गया था। ट्रेन पहुंची और चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही ट्रेन तीनों को कुचलते हुए आगे बक़ गई। बाद में ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों शवों को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया। घर से नाराज होकर निकला था सुमित सेनमृतक सुमित सेन मूलरूप से फागी का रहने वाला था। खोह नागोरियान स्थित जय अंबे नगर में किराए पर रहता था। उसके साथ उसका बड़ा भाई गणेश और बेटी निशा रहती थी। सुमित बाइक कैब चलाकर गुजारा कर रहा था जबकि उसका बड़ा भाई गणेश मजदूरी करता था। दोनों साथ ही रहते थे। रविवार देर रात को किसी बात को लेकर घरवालों से सुमित की बहस हो गई। इस दौरान वह नाराज होकर घर से निकल गया। बड़े भाई गणेश और बेटी निशा ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और घर से निकल गया। रिश्तेदार को वीडियो कॉल कर दिखाई पटरियांघर से निकल कर सुमित सीधे सीबीआई फाटक के पास रेलवे पटरियों पर पहुंच गया। वहां पहुंचने के बाद उसने अपने रिश्तेदार सत्यनारायण को व्हाट्सएप से वीडियो कॉल किया। वीडियो कॉल में सत्यनारायण को पटरियां दिखाते हुए मरने की बात कही। सुमित ने यह नहीं बताया कि वह कहां पर है। इसके बाद सत्यनारायण ने सुमित के बेटी निशा को कॉल करके बताया कि सुमित रेलवे पटरियों पर बैठा है और मरने की बातें कह रहा है। खींचतान में गई तीनों की जानसत्यनारायण से जानकारी मिलने के बाद निशा अपने ताऊ को साथ लेकर पिता सुमित की तलाश में निकली। काफी देर बाद वे सीबीआई फाटक के पास पहुंचे जहां सुमित ट्रैक पर बैठा हुआ था। बेटी निशा और बड़ा भाई गणेश सुमित को मनाने का प्रयास करते रहे। दोनों ने उसे घर चलने को कहा लेकिन सुमित चलने को तैयार नहीं हुआ। इसी दौरान ट्रेन आने लगी। सुमित पटरियों से हटने को तैयार नहीं था लेकिन निशा और गणेश उसे खींचकर पटरी से हटाने की कोशिश कर रहे थे। इतने में ट्रेन आ गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
You may also like
वित्त वर्ष 2026 में भारत में ट्रैक्टरों की बिक्री 9.75 लाख यूनिट के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने की उम्मीद
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बंद होने के कारण दूल्हे ने अपने परिवार के साथ विवाह स्थल तक पैदल ही यात्रा करने का किया फैसला
इंडियन बैंक कर्मचारियों ने मांगाें काे लेकर किया प्रदर्शन
देवरिया: प्रेमी भांजे संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव को सूटकेस में भर 60 किमी दूर फेंका
कौन है JD Vance की पत्नी Usha Vance ? इस रिपोर्ट में जाने उनके इंडियन कनेक्शन से जुड़ी 10 बातें