मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाउसिंग सोसाइटी में बड़ा हादसा होने से टल गया। सोसाइटी में ऊपरी मंजिल से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा नीचे खड़ी 2 गाड़ियों पर आ गिरा। ऊंचाई से प्लास्टर गिरने के कारण दोनों गाड़ियां पूरी तरह से डैमेज हो गई। गनीमत रही की हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों के अंदर और आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। निवासियों का आरोप है कि परिसर में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है। बिल्डर ने कंस्ट्रक्शन में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है। इसके कारण से लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। यह पूरी घटना कोतवाली बिसरख क्षेत्र में स्थित अरिहंत अर्डेन सोसाइटी की है। यहां सोसाइटी की एक हाईराइज बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर अचानक नीचे गिर गया। प्लास्टर नीचे पार्किंग में खड़ी दो कारों के ऊपर जा गिरा। जिससे दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय कार में कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। अगर हादसे के समय गाड़ी में या फिर आसपास में कोई व्यक्ति होता तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। इस घटना के संबंध में सोसाइटी के एओए और मेंटेनेंस टीम के अधिकारी से संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश गई तो लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया। बिल्डिंग की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल इस घटना के बाद से सोसाइटी में रहने वाले लोगों में बिल्डिंग की गुणवत्ता को लेकर टेंशन बढ़ा दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन को इस घटना की जांच करनी चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। वहीं, सोसायटी प्रबंधन को भी ऐसी घटना को लेकर व्यवस्था करनी चाहिए ताकि आगे इस तरह की घटना नहीं हो।
You may also like
राजस्थान में नकली उर्वरक बेचने वालों की अब खैर नहीं, राज्य में आज से 10 जुलाई तक चलेगा कृषि विभाग का बड़ा अभियान
राजस्थान के इस जिले में प्रमाण पत्रों की कागज़ी जंग, दर-दर भटकने के लिए मजबूर हुए लोग
हरिद्वार में चकरोड से कब्जा हटाने को चला बुलडोजर
भारत से उलझकर क्या मिला? बलूचिस्तान टू चटगांव एक बार फिर खंडित होने की कगार पर पाकिस्तान और बांग्लादेश
प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस का ही दौरा क्यों किया?