Next Story
Newszop

बदायूं: हेड कॉन्स्टेबल को स्ट्रेचर पर ही दे दी अंतिम सलामी, एसएसपी ने दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित किए

Send Push
सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में हेड कॉन्स्टेबल की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई। इसके बाद मृतक हेड कॉन्स्टेबल के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसी दौरान स्ट्रेचर पर ही नियम विरूद्ध अंतिम सलामी देने और लापरवाही बरतने के मामले में बदायूं एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने एक दारोगा और पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया और मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।दरअसल, पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पंकज कुमार गाजियाबाद के रहने वाले थे। बताते हैं कि पंकज कुमार लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। पूरा मामला बीती 10 मई का था। जब उनकी तबीयत बीमारी के चलते बिगड़ती चली गई। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक हेड कॉन्स्टेबल पंकज कुमार के मृतक शरीर का पोस्टमॉर्टम कराया गया। शव परिजनों को सौंपने से पहले अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान नियम विरुद्ध मृतक हेड कॉन्स्टेबल के शव को स्ट्रेचर पर रख दिया गया और चक्र, फूल भी अर्पित किए गए। जिसकी तस्वीरें शोसल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गईं। तस्वीरें वायरल होने के बाद एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस लाइन पर तैनात सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप और हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, पूरे प्रकरण की विभागीय जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है।
Loving Newspoint? Download the app now