दिल्ली मेट्रो में शराब पीना या धूम्रपान करना सख्त मना है। अगर कोई यात्री शराब पीते हुए मेट्रो में पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। हालांकि इतने कड़े नियम के बाद भी कोई मेट्रो में नशा करने की जुरअत कर सकता है? दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर की वायरल हो रही ये पोस्ट आपको भी ये सवाल सोचने पर मजबूर कर देगी। कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब?दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर, डॉ. कविता ने मेट्रो में सुबह के वक्त एक ऐसा नजारा देखा जिसपर विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने देखा कि एक आदमी मेट्रो के कोच में खड़े होकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था।लेकिन जब उन्होंने पास से उसकी स्मेल महसूस की, तो उन्हें लगा कि बोतल में सिर्फ कोल्ड ड्रिंक नहीं है। उन्होंने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा कि 'बदबू से साफ था कि वो कोल्ड ड्रिंक नहीं, बल्कि कोई नशीली ड्रिंक थी।'प्रोफेसर ने बताया कि उस आदमी के पास बैठी एक लड़की भी काफी असहज महसूस कर रही थी। कुछ ही देर में वो आदमी चांदनी चौक स्टेशन पर उतर गया। मेट्रो में शराब लेकर कोई चढ़ कैसे गया? कविता ने ये सवाल उठाया कि जब मेट्रो में इतनी कड़ी सुरक्षा होती है, तो कोई शराब पीकर अंदर कैसे आ सकता है। क्या ये सुरक्षा में चूंक थी?उन्होंने कहा, 'शायद ये एक छोटी गलती थी, लेकिन ऐसी चीजें हमें यात्रियों की सुरक्षा के बारे में सोचने पर मजबूर करती हैं। खासकर जब मेट्रो भरी होती है।' लोगों ने मामले पर दी अपनी रायकविता की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। एक यूजर ने लिखा, 'हर कोच में हेल्पलाइन नंबर होते हैं और ज्यादातर स्टेशनों पर CISF के जवान होते हैं।'दूसरों ने लिखा, 'ये मान लेना कि वो शराब पी रहा था। एक अनुमान हो सकता है। अगर किसी ने तुरंत शिकायत की होती, तो जांच हो सकती थी और सच्चाई सामने आती।'
You may also like
वॉरेन बफेट की तारीफ में बोले टिम कुक, उनके ज्ञान ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया
राजस्थान : 20 लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने 'बीएपी' विधायक को किया ट्रैप
300 पार पहुंचे शुगर को भी खून से चूस के निकाल फेकेगा ये हरा पत्ता, शुगर के मरीज को मिलेगा बस एक हफ्ते में आराम, बस सेवन का दें ध्यान और देखें कमाल 〥
ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत
तृणमूल नेता ने दिलीप घोष को फूल भेंट कर दी शादी की बधाई, राजनीतिक अटकलें तेज