अगर आपने हवाई जहाज में सफर किया है, तो आपने एयर होस्टेस को फ्लाइट के उड़ान भरने और उतरने से पहले ये बोलते हुए जरूर सुना होगा कि 'कृप्या अपनी खिड़की के शटर खोल दें।' कई लोग सोचते हैं कि इससे हम फ्लाइट के उड़ते या उतरते वक्त बाहर का नजारा देख सकते हैं। लेकिन क्या ये इसलिए ही होता है? बिल्कुल नहीं। दरअसल, इसके पीछे बहुत अहम और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े कुछ कारण होते हैं। आइए जानते हैं कि एयरलाइन वाले ऐसा क्यों कहते हैं। इमरजेंसी में तुरंत देखने के लिएप्लेन में टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान सबसे ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे में खिड़की का पर्दा खुला रखने की सबसे बड़ी वजह है किसी भी तरह की इमरजेंसी में तुरंत बाहर का हाल देखना। सोचिए, अगर उड़ान भरते या उतरते समय कोई गड़बड़ी हो जाए जैसे कि इंजन में आग लग जाए या कोई और खतरा दिखे।अगर पर्दे खुले हों, तो अंदर बैठे लोग और केबिन क्रू तुरंत देख सकते हैं कि बाहर क्या हो रहा है। इससे ये तय करने में मदद मिलती है कि प्लेन के किस तरफ से निकलना सुरक्षित है। अगर एक तरफ आग लगी है, तो दूसरी तरफ से यात्रियों को जल्दी से बाहर निकाला जा सकता है। आंखों को रोशनी के लिए तैयार करनाएक और जरूरी वजह है हमारी आंखों को बाहर की रोशनी के हिसाब से तैयार करना। मान लीजिए, केबिन के अंदर अंधेरा है और अचानक तेज धूप में बाहर निकलना पड़े। हमारी आंखों को तुरंत एडजस्ट करने में थोड़ा टाइम लगेगा, जिससे देखने में परेशानी हो सकती है। अगर पर्दे खुले हों, तो उड़ान भरने और उतरने के दौरान धीरे-धीरे हमारी आंखें बाहर की रोशनी के अनुसार ढल जाती हैं। इससे इमरजेंसी की स्थिति में बाहर निकलने पर हम तुरंत सब कुछ साफ-साफ देख पाते हैं और तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। कई एयरलाइंस में है अहम नियमखिड़की के पर्दे खुले रखना सिर्फ एक सलाह नहीं है, बल्कि ये इंटरनेशनल विमान सुरक्षा नियमों का हिस्सा है। दुनिया भर की बड़ी विमान संस्थाएं, जैसे कि FAA (अमेरिका), ICAO (अंतर्राष्ट्रीय) और EASA (यूरोप) इस नियम को जरूरी मानती हैं। ज्यादातर बड़ी एयरलाइंस इसका सख्ती से पालन करती हैं। खुले पर्दे होने से ये भी पता चलता है कि क्या प्लेन किसी खतरनाक जगह के पास है। जैसे कि कोई बिल्डिंग या पेड़। इससे जल्दी से देखकर सही फैसला लेने में मदद मिलती है, जिससे यात्रियों की जान बचाई जा सकती है।
You may also like
वॉरेन बफेट की तारीफ में बोले टिम कुक, उनके ज्ञान ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया
राजस्थान : 20 लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने 'बीएपी' विधायक को किया ट्रैप
300 पार पहुंचे शुगर को भी खून से चूस के निकाल फेकेगा ये हरा पत्ता, शुगर के मरीज को मिलेगा बस एक हफ्ते में आराम, बस सेवन का दें ध्यान और देखें कमाल 〥
ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत
तृणमूल नेता ने दिलीप घोष को फूल भेंट कर दी शादी की बधाई, राजनीतिक अटकलें तेज