Next Story
Newszop

सेल्फी का शौक पड़ा महंगा! मगरमच्छ को नकली समझकर पानी में उतरा शख्स, फिर जो हुआ... देखकर कांप उठेगी रूंह

Send Push
फिलीपींस के कबुग मैंग्रोव पार्क घूमने आए शख्स की मजेदार ट्रिप एक भयानक हादसे में बदल गई। जब उसने अपनी बेवकूफी के चलते एक खतरनाक गतली कर दी।

दरअसल, पार्क में मौजूद एक बाड़े में मगरमच्छ था। जिसे टूरिस्ट मूर्ती समझकर सेल्फी लेने के लिए पानी में उतर गया। लेकिन जैसे ही वो पास गया, मगरमच्छ ने अपने नुकीले दांतों से उसे जकड़ लिया, जिससे वो खून से लथपथ हो गया।
मगरमच्छ की चपेट मे फंसा शख्स image

ये खतरनाक घटना फिलीपींस के जाम्बोआंगा सिबुगे में मौजूद कबुग मैंग्रोव पार्क में हुई। जहां एक 29 साल का टूरिस्ट पार्क में घूम रहा था। जब उसने एक मगरमच्छ को देखा तो असली लगने के बावजूद उसने सोचा कि ये नकली मूर्ती है और सेल्फी लेने के लिए पानी में उतर गया।

लेकिन जैसे ही वो पास गया, 15 फुट लंबा असली मगरमच्छ अचानक उस पर झपट पड़ा। उसने अपने ताकतवर जबड़ों से आदमी को पकड़ लिया और उसे गंदे पानी की गहराई में खींचने लगा। वहां मौजूद लोग डर के मारे चिल्लाने लगे।


लगे 50 से ज्यादा टांके​करीब 30 मिनट तक पार्क के कर्मचारियों और एक मगरमच्छ एक्सपर्ट ने मिलकर उसे मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की और आखिरकार आदमी को बचा लिया। हादसे के दौरान वो बुरी तरह घायल हो गया था और खून से लथपथ था। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए 50 से ज्यादा टांके लगाए। ​इस घटना का वीडियो एक्स पर @BPIOrgNews नाम के पेज ने शेयर किया है। जिस पर अब तक 7 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यूजर्स ने शख्स की बेवकूफी की आलोचना कर खूब कमेंट्स किए।
'क्या ये बेवकूफ है?' image

एक यूजर ने लिखा, 'इस आदमी ने बेवकूफी की और फंस गया।' दूसरे ने लिखा, 'कौन ऐसे बाड़े में कूदेगा जिसमें मगरमच्छ हो? सिर्फ इसलिए कि उसे लगा कि ये सब नकली है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेहद खतरनाक हादसा था।'

Loving Newspoint? Download the app now