Next Story
Newszop

चाकू से सब्जी काटते हुए कभी नहीं कटेगी उंगली, 10 रुपये से कम के खर्च में फटाफट काट लेंगे सारी सब्जियां!

Send Push
महिलाओं की एक बड़ी आबादी आज भी अपने दिन का एक हिस्सा खाना बनाने में देती है। हालांकि, पुरुष भी खाना बनाने का काम करते हैं। लेकिन तेजी में सब्जियां काटने के दौरान किसी से भी चूक हो सकती है, जिससे उंगली कटने का डर रहता है। ऐसे में सब्जी काटने तक के लिए अगर आप अपनी उंगली को 99 फीसदी सुरक्षित रखना चाहते है तो यह हैक आपके काम आने वाला है।

इस सिंपल हैक की मदद से आप अपनी उंगली भी बचा लेंगे और आपको उसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्चने पड़ेंगे। इंटरनेट पर वायरल एक हैक वीडियो में यूजर ने सब्जी काटने के दौरान अपने हाथ पर एक चम्मच लगा रखा होता है। जिसे उसने टेप से चिपकाया होता है। अगर आप मुश्किल से टेप की 2 गट्ठी मारलें, तो आप सुपरफास्ट स्पीड में सब्जियां काट सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा।
किचन का वायरल हैक… image

इस वीडियो में व्यक्ति अपने हाथ में एक चम्मच की सीधी साइड को अंगूठे के अंदर की तरफ और उल्टी साइड को अंगूठे के बाहर की तरफ करके उसके ऊपर से 1 से 2 राउंड का टेप लगाता है और हरी सब्जी काटनी शुरु कर देता है।

महज 10 सेकंड यह वीडियो न सिर्फ उन महिलाओं के लिए काम का है, जो तेजी से अपना काम निपटाना चाहती है। बल्कि इस ट्रिक को हॉस्टल, पीजी और किराए का कमरा लेकर घर से दूर रहने वाले बैचलर्स भी ट्राई कर सकते हैं, जो अक्सर चाकू से तेजी से काम करना चाहते है, लेकिन उंगली बचाकर सब्जी काटने के चक्कर में या तो उन्हें समय लगता है, या फिर जल्दबाजी में चोट लग जाती है।


दिल से शुक्रिया… image

यह हैक इंटरनेट की जनता को भी बेहद काम का लग रहा है, ऐसे में तमाम इंटरनेट यूजर्स अब कमेंट सेक्शन में आकर हैक सिखाने वाले व्यक्ति को महिला मानते हुए लोग उसे शुक्रिया दीदी लिख रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- बहन तो नहीं, लेकिन एक भाई कह रहा है कि बहुत-बहुत शुक्रिया।दूसरे यूजर ने कहा कि मैं चला खाना बनाने। तीसरे यूजर ने लिखा कि मैंने इसे करके देखा और ये सच में काम करता है। चौथे यूजर ने कहा कि शुक्रिया, ये ट्रिक मेरे काम आएगी।


सोचा कुछ काम की बात बता दूं…​
​Instagram पर इस Reel को @backbencher__balak ने पोस्ट करते हुए लिखा- सोचा तुझे कुछ काम की बात बता दूं। अब तक इस Reel को 1 करोड़ में 1 लाख कम व्यूज और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं पोस्ट पर साढ़े 400 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now