Next Story
Newszop

बुढ़ापे में छाया जवानी का जोश! दादा जी का स्टेज पर जलवा देख उड़े सबके होश, हाथों में कट्टा लेकर दिखाई रंगबाजी

Send Push
वो कहते हैं न मस्ती की कोई उम्र नहीं होती। बस मौका और समा होना चाहिए, एंजॉयमेंट तो अपने-आप हो ही जाता है। कुछ ऐसा ही समा वायरल हो रही वीडियो में एक दादा जी ने बांधा, जिन्होंने हाथों में कट्टा लेकर स्टेज पर लड़कियों के साथ ऐसा तगड़ा डांस किया कि देखने वाले हर मेहामान की आंखे फटी की फटी रह गई।

दादा जी का स्वैग और जुनून देखकर कह पाना मुश्किल होगा कि वो 70 साल के बुजुर्ग है। बुढ़ापे में भी जिस ऐनर्जी के साथ वो कूद-कूदकर ठुमके लगाते हैं, आजकल के नौजवान भी उनके डांस के आगे फीके पड़ जाए।
लड़कियों के साथ कमर हिलाते हुए दादाजी image

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक धोती-कुर्ता पहने दादाजी, जो महज 70 साल से कम के नहीं लग रहे हैं। वो हाथों में देसी कट्टा लेकर स्टेज पर कूद पड़ते हैं और बिना किसी झिझक के नाच रही डांसर्स के साथ कमर मटकाकर नाचना चालू कर देते हैं।


देखें वायरल वीडियो​वीडियो में पीछे DJ पर एक भोजपुरी गाना 'उड़नबाज रजऊ' बज रहा होता है। दादा जी का देसी स्वैग और बिंदास अंदाज में किया हुआ डांस सोशल मीडिया पर खूब छा रहा है।
​उनके जोश ने ये तो साबित कर दिया कि मस्ती करने की को उम्र नहीं होती। इसलिए अपनी इच्छाओं के दबाने के बजाए खुलकर एंजॉय करना चाहिए।
'बुढ़ापे में रंगदारी करते हुए दादा जी' image

ये वीडियो @rana_sarkar_6869 नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिस पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो में लोग दादा जी की एनर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, 'ये तो जीवन का भरपूर आनंद ले रहे हैं।' अगले ने लिखा, 'बुढ़ापे में रंगबाजी करते हुए दादा जी।' वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट किया 'पेंशन का सारा पैसा रंगबाजी में उड़ाते हुए चाचा जी।'

Loving Newspoint? Download the app now