आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो परेंट्स को बिना बताए अपने पार्टनर के साथ घूमने निकल पड़ते होंगे। लेकिन कभी सोचा है? इस बीच अगर आपके परेंट्स ने पकड़ लिया, तो कितनी कुटाई होगी। ये सोच के ही ड़र लगता है न। लेकिन कानपुर के एक कपल के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे पूरे इलाके में बेचारे कपल का तमाशा बन गया। यहीं नही, बल्कि इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गया। 'मम्मी Vs मोहब्बत'दरअसल, एक लड़का मार्केट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खा रहा था। इस बीच लड़के के मम्मी-पापा वहां से गुजर रहे होते हैं और उसे गर्लफ्रेंड के साथ देख लेते हैं। जिसके बाद वो बीच स़ड़क पर सबके सामने ही दोनों की जमकर पिटाई लगाने लगाते हैं। तड़ातड़ पड़े तमाचे...
ये घटना कानपुर के गुजैनी इलाके में राम गोपाल चौराहे की है। वीडियो में दिखाई दे रहे लड़के की उम्र 21 साल है। जबकि उसकी प्रमिका 19 साल की होती है। परिवार वालों के देखकर दोनों कपल स्कूटी पर बैठकर वहां से भागने की कोशिश करते हैं। लेकिन तभी लड़के के माता-पिता उन्हें रोक लेते हैं।जिसके बाद लड़के की मां उसे जमकर थप्पड़ मारना चालू कर देती है और साथ ही पीछे बैठी लड़की के बाल पकड़कर खींचने लगती है। वहीं लड़के के पिता उसे चप्पल से मारते हुए नजर आते हैं। देखते ही देखते सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है और आसपास खड़े लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश करते हैं। पुलिस ने मामला किया शांतसड़क पर हुए इस तमाशे का वीडियो @liveankitknp नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया।#कानपुर मां ने बेटे और बेटे की प्रेमिका को साथ पकड़ा बीच सड़क कर दी पिटाई..
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) May 2, 2025
लड़के की मां ने बेटे की प्रेमिका को बीच सड़क जमकर पीटा,बीचब चाव कर थे बेटे की भी हुई पिटाई, गुजैनी थाना क्षेत्र के राम गोपाल चौराहे की घटना ।#kanpur #news #sirfsuch pic.twitter.com/Rh9vopObhz
You may also like
वॉरेन बफेट की तारीफ में बोले टिम कुक, उनके ज्ञान ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया
राजस्थान : 20 लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने 'बीएपी' विधायक को किया ट्रैप
300 पार पहुंचे शुगर को भी खून से चूस के निकाल फेकेगा ये हरा पत्ता, शुगर के मरीज को मिलेगा बस एक हफ्ते में आराम, बस सेवन का दें ध्यान और देखें कमाल 〥
ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत
तृणमूल नेता ने दिलीप घोष को फूल भेंट कर दी शादी की बधाई, राजनीतिक अटकलें तेज