जॉब ढूंढना कभी भी आसान नहीं था लेकिन बेस्ट कैंडिडेट हमेशा बेस्ट जॉब की उम्मीद करते हैं। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ही लिंक्डइन ने अपना एआई फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के साथ जॉब सर्च के रिजल्ट पहले से ज्यादा सटीक और विश्वसनीय हो सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का ऐसा इस्तेमाल युवाओं के करियर को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है। अगर आप भी अपने करियर को नई ऊंचाईयों तक ले जाने चाहते हैं तो NBT Upskills AI की करियर वर्कशॉप ज्वॉइन कर सकते हैं। अगर आपको लिंक्डइन पर जॉब सर्च करते हुए सूटेबल ऑप्शन आसानी से नहीं मिलते हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके काफी काम आ सकती है। लिंक्डइन के एआई फीचर को लेकर सारे पॉइंट क्लियर कर लीजिए।
1. रिज्यूमे बिल्डरलिंक्डइन का एआई आपके प्रोफाइल को एनालाइज करके रिज्यूमे फॉर्मेट का सुझाव दे सकता है। इससे जॉब डिस्क्रिप्शन जैसे इनपुट भी मिल जाते हैं। यह इतने सटीक और प्रभावी होते हैं कि जॉब प्रोवाइडर आपके रिज्यूमे पर ध्यान देते ही हैं।
2. प्रोफाइल कैसा रखेंएआई आपके प्रोफाइल में कमजोर पॉइंट्स को हाईलाइट करती है, ताकि आप सुधार कर सकें। यह हाईलाइट होते हैं जैसे स्किलमिसिंग होना, समरी में सबकुछ विस्तृत तरीके से न बताना या एक्सपीरिएंस पूरा न लिखाना। इससे प्रोफाइल सुधरने के सुझाव भी मिल जाते हैं।
3. इंडस्ट्री स्पेसिफिक की-वर्डइंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने के लिए सही कीवर्ड की जरूरत होती है। लिंक्डइन का एआई फीचर इंडस्ट्री स्पेसिफिक की वर्ड का सुझाव भी देता है। इस तरह से नियोक्ता की सर्च करना आपके लिए आसान हो जाता है।
4. जॉब मैचवो ही जॉब सही मैच मानी जाएगी जो आपकी स्किल, इंडस्ट्री, करियर की पसंद और अनुभव के मुताबिक मिले। यह फीचर ऐसी नौकरियां ही ढूंढ कर देता है जो आपके प्रोफाइल से बिलकुल परफेक्ट मैच हो सकें।
5. इंटरव्यू कैसा होगाआपको नौकरी मिले इसके लिए जरूरी है कि आपका इंटरव्यू अच्छा हो। इंटरव्यू की तैयारी भी यह एआई फीचर करा देता है। आप इस फीचर के साथ स्मार्ट इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं, बाद में इनका रिव्यू भी लिया जा सकता है। इसलिए आप इंटरव्यू के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते हैं।
6. स्किल और कोर्सअगर आपके प्रोफाइल में कोई स्किल कम है और एआई फीचर ने उसका पता लगा लिया है तो आपको बेस्ट कोर्स का सुझाव भी मिलेगा। यह कोर्स आपके स्किल गैप को पूरा करके मनपसंद जॉब के लिए तैयार कर देगा।
7. सही कनेक्शन, सही जॉबइस फीचर के साथ नियोक्ता, मेंटर और प्रोफेशनल के बीच कनेक्ट बनाना, आसान हो जाता हो। यह आपको सूटेबल कनेक्शन का सुझाव देगा ताकि आपकी रीच बेस्ट जॉब के लिए नियोक्ता तक हो पाए।
8. नियोक्ता को कैसे मैसेज करें जॉब पाने के लिए नियोक्ता को ढूंढना जितना जरूरी है, उसको प्रोफेशनल पैटर्न में मैसेज करना भी उतना ही जरूरी है। लिंक्डइन का एआई फीचर यह काम भी चंद पलों में कर देता है।
9. एप्लिकेशन के बाद फॉलो-अपएप्लिकेशन के बाद आपके रिज्यूमे पर बात हो रही है या नहीं। यह रिजेक्ट कर दिया गया है या आगे बढ़ गया है? आपकी एप्लिकेशन की ट्रेकिंग एआई करता रहता है। इस तरह से आपको कहीं और अप्लाई करना है या नहीं, इसका अंदाजा मिल जाएगा। आपको अपनी कमियां भी इससे समझ आ जाएंगी।
10. ट्रेंड्स भी समझिएएआई फीचर के साथ लिंक्डइन आपको इंडस्ट्री के ट्रेंड्स भी बता देता है। इसमें आपको हायरिंग ट्रेंड पता चलते हैं और आप वहां अप्लाई करते हैं, जहां आपकी जॉब लगने की संभावना ज्यादा होती है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का ऐसा इस्तेमाल युवाओं के करियर को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है। अगर आप भी अपने करियर को नई ऊंचाईयों तक ले जाने चाहते हैं तो NBT Upskills AI की करियर वर्कशॉप ज्वॉइन कर सकते हैं। अगर आपको लिंक्डइन पर जॉब सर्च करते हुए सूटेबल ऑप्शन आसानी से नहीं मिलते हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके काफी काम आ सकती है। लिंक्डइन के एआई फीचर को लेकर सारे पॉइंट क्लियर कर लीजिए।
1. रिज्यूमे बिल्डरलिंक्डइन का एआई आपके प्रोफाइल को एनालाइज करके रिज्यूमे फॉर्मेट का सुझाव दे सकता है। इससे जॉब डिस्क्रिप्शन जैसे इनपुट भी मिल जाते हैं। यह इतने सटीक और प्रभावी होते हैं कि जॉब प्रोवाइडर आपके रिज्यूमे पर ध्यान देते ही हैं।
2. प्रोफाइल कैसा रखेंएआई आपके प्रोफाइल में कमजोर पॉइंट्स को हाईलाइट करती है, ताकि आप सुधार कर सकें। यह हाईलाइट होते हैं जैसे स्किलमिसिंग होना, समरी में सबकुछ विस्तृत तरीके से न बताना या एक्सपीरिएंस पूरा न लिखाना। इससे प्रोफाइल सुधरने के सुझाव भी मिल जाते हैं।
3. इंडस्ट्री स्पेसिफिक की-वर्डइंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने के लिए सही कीवर्ड की जरूरत होती है। लिंक्डइन का एआई फीचर इंडस्ट्री स्पेसिफिक की वर्ड का सुझाव भी देता है। इस तरह से नियोक्ता की सर्च करना आपके लिए आसान हो जाता है।
4. जॉब मैचवो ही जॉब सही मैच मानी जाएगी जो आपकी स्किल, इंडस्ट्री, करियर की पसंद और अनुभव के मुताबिक मिले। यह फीचर ऐसी नौकरियां ही ढूंढ कर देता है जो आपके प्रोफाइल से बिलकुल परफेक्ट मैच हो सकें।
5. इंटरव्यू कैसा होगाआपको नौकरी मिले इसके लिए जरूरी है कि आपका इंटरव्यू अच्छा हो। इंटरव्यू की तैयारी भी यह एआई फीचर करा देता है। आप इस फीचर के साथ स्मार्ट इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं, बाद में इनका रिव्यू भी लिया जा सकता है। इसलिए आप इंटरव्यू के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते हैं।
6. स्किल और कोर्सअगर आपके प्रोफाइल में कोई स्किल कम है और एआई फीचर ने उसका पता लगा लिया है तो आपको बेस्ट कोर्स का सुझाव भी मिलेगा। यह कोर्स आपके स्किल गैप को पूरा करके मनपसंद जॉब के लिए तैयार कर देगा।
7. सही कनेक्शन, सही जॉबइस फीचर के साथ नियोक्ता, मेंटर और प्रोफेशनल के बीच कनेक्ट बनाना, आसान हो जाता हो। यह आपको सूटेबल कनेक्शन का सुझाव देगा ताकि आपकी रीच बेस्ट जॉब के लिए नियोक्ता तक हो पाए।
8. नियोक्ता को कैसे मैसेज करें जॉब पाने के लिए नियोक्ता को ढूंढना जितना जरूरी है, उसको प्रोफेशनल पैटर्न में मैसेज करना भी उतना ही जरूरी है। लिंक्डइन का एआई फीचर यह काम भी चंद पलों में कर देता है।
9. एप्लिकेशन के बाद फॉलो-अपएप्लिकेशन के बाद आपके रिज्यूमे पर बात हो रही है या नहीं। यह रिजेक्ट कर दिया गया है या आगे बढ़ गया है? आपकी एप्लिकेशन की ट्रेकिंग एआई करता रहता है। इस तरह से आपको कहीं और अप्लाई करना है या नहीं, इसका अंदाजा मिल जाएगा। आपको अपनी कमियां भी इससे समझ आ जाएंगी।
10. ट्रेंड्स भी समझिएएआई फीचर के साथ लिंक्डइन आपको इंडस्ट्री के ट्रेंड्स भी बता देता है। इसमें आपको हायरिंग ट्रेंड पता चलते हैं और आप वहां अप्लाई करते हैं, जहां आपकी जॉब लगने की संभावना ज्यादा होती है।
You may also like
'तेरी शादी भी करवा देंगे बेटा' धनश्री से तलाक के बाद शिखर धवन ने चहल से किया खास वादा, देखें वीडियो
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला
सिवनीः पति, देवर और दोस्त को मंजू जैन की हत्या के मामले में आजीवन कारावास
भदोही की हैंड टफ्टेड कालीन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
Jolly LLB 3 की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बढ़त, कुल कमाई 105.25 करोड़ रुपये