कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के सेना को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान की निंदा करते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यदि देवड़ा को हटाया नहीं जाता है तो यह माना जाएगा कि उनके बयान के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी की सहमति है।
सुप्रिया श्रीनेत ने देवड़ा के बयान से संबंधित एक वीडियो का हवाला दिया जिसमें मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री यह कहते सुने जा सकते हैं कि ‘‘भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।’’ श्रीनेत ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से पहले राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह ने जो घिनौनी बात कही है, उसे सुनकर पूरा देश स्तब्ध है। सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक हैं, ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता।’’
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पाकिस्तान की रूह कंपा दी, उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है। लेकिन बीजेपी और उनके नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सेना के लिए पूरे देश में हर व्यक्ति के मन में सम्मान है और पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है, क्योंकि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित रह पाते हैं। सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं, उसको किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है।’’
सुप्रिया ने कहा कि इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा और बीजेपी मूक-दर्शक नहीं बनी रह सकती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चुप नहीं रह सकते। उन्होंने कहा, ‘‘अगर अगले कुछ घंटों में बीजेपी जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो ये मान लिया जाएगा कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और संरक्षण है।’’
You may also like
अब ये गाड़ी न रुक रई…नीरज आर्या के एलबम ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर बटोरे लाखों दिल
नवजात शिशुओं को बागपत जिला अस्पताल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान
मोदी और योगी के नेतृत्व में पूर्वांचल का हर संभव विकास होगा : ए.के. शर्मा
भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मरों पर बढ़ा लोड, एसडीओ ने की सतर्क रहने की अपील