Next Story
Newszop

बदबू के कारण आपसे कोई मुहं तो नहीं फेर लेता है, करें यह उपाय

Send Push

लाइव हिंदी खबर (हेल्थ कार्नर) :- शरीर व मुंह की दुर्गंध के चलते आकर्षक व्यक्तित्व व ब्रैंडेड कपड़े पहनना भी बेमानी हो जाता है आओ जाने इससे निजात पाने का तरीका ।

मुंह की दुर्गंध के लिए माउथफ्रेशनरऔर तन की दुर्गन्ध के लिए डियो या परफ्यूमका इस्तेमाल करें ।डियो और परफ्यूम में केवल इतना अंतर है की डियो पसीने की बदबू को दूर करने के लिए और परफ्यूमदिन भर महकने के लिए प्रयोग में लाते हैं ।

आमतौर पर इन दिनों जो परफ्यूम चलन में हैं उन में कोलोन प्रमुख है. लेकिन फूलों की महक वाले यानी फ्लोरल परफ्यूम भी खूब इस्तेमाल किए जाते हैं. इन में गुलाब के अलावा जैस्मिन, ब्लौसम और गोडेनिया प्रमुख हैं।

अधिक समय तक खुशबू के लिए ढेर सारा परफ्यूम न छिड़कें. इस से महक बहुत तीखी हो जाती है. परफ्यूम बगलों या गरदन पर लगाएंपरफ्यूम लगाने के तुरंत बाद धूप में जाने से इस की महक कम हो जाती है, इसलिए घर से निकलने के कुछ देर पहले इसे लगा लेना चाहिए. कलाई पर लगा परफ्यूम ज्यादा देर तक महकता है।

परफ्यूम का इस्तेमाल नहाने के तुरंत बाद करने से यह देर तक महकता है, लेकिन गीली त्वचा पर इस का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now