लाइव हिंदी खबर :- सोमवार को महोबा में 49 साल के प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार साहू ने सुसाइड कर लिया, उनका शव कमरे से फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के टीईटी अनिवार्य आदेश के बाद मनोज तनाव में आ गए थे। जिसकी वजह से उन्होंने अपनी जान दे दी।
सुबह करीब 4:17 पर उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में गुड मॉर्निंग मैसेज भेजा था और योग करने के लिए छत पर चले गए थे। काफी देर तक के नीचे नहीं लौटे, तो पत्नी देखने के लिए गई। वहां कमरे में फंदे से लटके हुए मिले। पति को फंदे से लटका हुआ देखकर पत्नी ने रोने चीखने चिल्लाने लगी। शोर सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद परिजन उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक प्रिंसिपल का नाम मनोज कुमार साहू था, वे शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मुहाल के रहने वाले थे। मनोज के पिता बाबूराम साहू भी एक शिक्षक थे। 30 साल पहले पिता को हार्ट अटैक आ गया था। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी। मनोज को मृतक आश्रित कोटे से टीचर की नौकरी मिली थी। मनोज पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट प्रेम नगर में प्रिंसिपल के रूप में कार्य कर रहे थे। 2 महीने पहले ही ट्रांसफर होकर यहां आए हुए थे। इससे पहले वह मामना के जूनियर विद्यालय कंपोजिट में कार्यरत थे।
You may also like
पुलिस लाइन में करवाचौथ पर प्रतियोगिताएं
कोलकाता मेट्रो का बड़ा निर्णय, परीक्षार्थियों के लिए बदला रविवार का शेड्यूल
पड़ोस से आती थी संबंध बनाने जैसी आवाजें,` बंदे ने पत्र लिख बताए कम आवाज निकालने के टिप्स..
हेमा संग अफेयर और बीवी को धोखा... जब धर्मेंद्र दोनों पत्नियों संग आए नजर, 47 साल पुरानी तस्वीर देख यह बोले लोग
गैर मर्द संग लिव-इन में रही पांच बच्चों की मां, सताने लगी पति की याद तो किया हंगामा, बोली- मुझे उनके पास वापस जाना है