दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में एक हाई-टेंशन मुठभेड़ हुई, जिसमें दिल्ली पुलिस ने वांछित अपराधी काकू पहाड़िया को घेरकर उसे काबू किया। मुठभेड़ में काकू पहाड़िया घायल हो गया, जबकि फायरिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी और एक कांस्टेबल के हाथ में चोट आई।
मुठभेड़ की घटना
पुलिस के मुताबिक़, काकू पहाड़िया को महरौली इलाके में घेरा गया था। पुलिस को देखकर आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें काकू घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिसकर्मियों को लगी चोट
इस मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल रविंद्र के हाथ में गोली के छर्रे लगे, जिससे उन्हें चोट आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, दो अन्य पुलिसकर्मी अपने बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से गंभीर चोटों से बच गए।
काकू पहाड़िया का आपराधिक रिकॉर्ड
27 वर्षीय काकू पहाड़िया पर आर्म्स सप्लाई करने और विभिन्न थानों में दर्ज अन्य मामलों में वांछित होने का आरोप है। पुलिस अब उसकी पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह हथियारों का कारोबार कैसे करता था और उसके कौन-कौन से सहयोगी हैं।
दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी सफलता
काकू पहाड़िया की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई जल्द ही पूरी की जाएगी।
You may also like

Agra News: क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास, पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर मांगे रुपये

भारत की एनर्जी ट्रांजिशन की यात्रा किसानों की समृद्धि का मार्ग बन रही : हरदीप सिंह पुरी

दक्षिण एशियाई चैंपियनशिप: बीएसएफ के रवि कुमार ने शॉटपुट में जीता रजत पदक

वॉशिंगटन पोस्ट ने अदानी ग्रुप के ख़िलाफ़ अपनी रिपोर्ट में क्या दावा किया? एलआईसी को जारी करना पड़ा बयान

बुजुर्गो इस मेवे को कभी मत खाना: 60 के बाद कौन` से ड्राई फ्रूट्स हैं फायदेमंद और कौन से नुकसानदेह ये जानना है आपके लिए काफी जरुरी





