अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक बार फिर एक भीड़भाड़ वाले इलाके में दिल दहला देने वाली गोलीबारी की घटना सामने आई है। यह वारदात सोमवार, 28 जुलाई को सेंट्रल मैनहट्टन की एक ऊंची इमारत में हुई, जहां एक युवक ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस फायरिंग में चार लोगों की जान चली गई, जबकि एक पुलिस अधिकारी भी इस हमले का शिकार बना। चौंकाने वाली बात यह रही कि हमलावर ने वारदात के बाद खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।Suspected GUNMAN behind the Midtown Manhattan office shooting traveled to New York City from Las Vegas — CNN
— RT (@RT_com) July 29, 2025
NYPD reportedly located his car https://t.co/jY4aIpKbhA pic.twitter.com/FNRYedkg4Y
44 मंजिला इमारत में घुसते ही मचाई तबाही
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर की पहचान 27 वर्षीय शेन तामुरा के रूप में हुई है, जो लास वेगास का निवासी था। शाम करीब 6:30 बजे वह पार्क एवेन्यू स्थित एक 44 मंजिला टॉवर में हथियार लेकर घुस गया। वहां पहुंचते ही उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की बौछार में चार निर्दोष लोगों की जान चली गई। इसके तुरंत बाद शेन ने खुद को भी गोली मार ली।
पुलिस ने यह भी बताया कि तामुरा के पास पिस्तौल रखने का वैध लाइसेंस था, जिससे यह साफ होता है कि हमला पूरी तरह से योजनाबद्ध था या फिर मानसिक असंतुलन का मामला हो सकता है।
फोन कॉल से खुला मामला, मौके पर पहुंची पुलिस
न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, घटना की जानकारी एक कॉल के माध्यम से मिली, जिसमें बताया गया कि किसी व्यक्ति को गोली मारी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया। हालांकि, तब तक हमलावर ने खुद को गोली मारकर जान दे दी थी। पुलिस ने घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी है और इलाके को अब सुरक्षित घोषित किया गया है।
अमेरिका में 2025 में अब तक हो चुकी हैं 254 गोलीबारी की घटनाएं
'गन वायलेंस आर्काइव' की ओर से जारी आंकड़े बेहद डरावने हैं। मिडटाउन मैनहट्टन में हुई यह गोलीबारी अमेरिका में इस साल (2025) की 254वीं बड़ी फायरिंग की घटना है, जिसमें आम लोगों को निशाना बनाया गया। ये आंकड़े इस बात को उजागर करते हैं कि अमेरिका में गन कल्चर कितना भयावह रूप ले चुका है।
न्यूयॉर्क के मेयर ने लोगों को दी थी चेतावनी
घटना के बाद न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, “न्यूयॉर्क के नागरिकों, मिडटाउन क्षेत्र में एक्टिव शूटर की खबर है, कृपया सतर्क रहें। जब तक पूरी स्थिति स्पष्ट न हो जाए, इस इलाके से बाहर न निकलें।” हालांकि बाद में यह स्पष्ट हुआ कि हमलावर की मौत हो चुकी है और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है।
पुलिस की जांच जारी, हमले के कारणों पर सस्पेंस बरकरार
फिलहाल जांच एजेंसियां हमलावर की मानसिक स्थिति, मकसद और पूर्व रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने इस भीषण कांड को क्यों अंजाम दिया। लेकिन एक बार फिर अमेरिका में सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
You may also like
रूस में महिला ने चार साल तक पति की लाश के साथ बिताए दिन
सावधान! इन 3 राशियों को हो सकता है बड़ा आर्थिक या मानसिक नुकसान, आज संभलकर उठाएं हर कदम
सुहागरात मनाने के बाद दूल्हेˈ की मौत चीख-चीख कर पूछ रही दुल्हन आखिर मेरी क्या गलती थी
78 वर्ष में विश्वकर्मा समाज की माली हालत नहीं बदली: राम आसरे
फार्म हाउस में चल रहाˈ था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक