दोस्तो भारतीयों के लिए विभिन्न दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईड़ी आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, ऐसे में बात करें आधार कार्ड की तो इसका इस्तेमाल बैंक में खाता खोलने, सिम कार्ड लेने, पासपोर्ट बनवाने या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए काम आता हैं, इतना जरुरी दस्तावेज होने के साथ ही इसमें कोई भी गलती नुकसानदायक हो सकती हैं, अगर आपके आधार् कार्ड में नाम गलत हैं, तो आप इन आसन स्टेप्स से इसको सही कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसका प्रोसेस-
1. आधिकारिक UIDAI वेबसाइट पर जाएँ
uidai.gov.in पर जाएँ
और "मेरा आधार" सेक्शन में जाएँ।
2. अपने आधार नंबर से लॉग इन करें
अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के विकल्प पर क्लिक करें। लॉग इन करने के लिए इस OTP का इस्तेमाल करें।
3. अपना नाम अपडेट करने का विकल्प चुनें
लॉग इन करने के बाद, "आधार ऑनलाइन अपडेट करें" या "अपना नाम अपडेट करें" विकल्प देखें।
4. सही नाम दर्ज करें
अपना सही या अपडेट किया हुआ नाम ठीक वैसे ही लिखें जैसे आपके वैध दस्तावेज़ों में दिखाई देता है।
5. सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें
पहचान के किसी वैध प्रमाण की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें—उदाहरण के लिए, आपका पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड।
6. अपना अनुरोध देखें और सबमिट करें
अपना अपडेट अनुरोध सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें। सबमिट करने के बाद, आपको अपनी स्थिति जानने के लिए एक अपडेट अनुरोध संख्या (URN) प्राप्त होगी।
You may also like

Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी ने बताया - महागठबंधन के पोस्टरों पर 'जंगल राज' वालों की तस्वीर छोटी क्यों?

धूमधाम से शुरू हुई टी20 लीग, टूर्नामेंट के बीच में ही भागे आयोजक, होटल में फंस गए कई विदेशी खिलाड़ी

मंत्र और स्तुति की रहस्यमयी शक्ति का प्रमाण, जब ध्वनि तरंगों से प्रकट हुआ कालभैरव का स्वरूप

बॉयफ्रेंड को पीटा फिर लड़की से रेप... कोयंबटूर में कॉलेज स्टूडेंट को 5 घंटे तक बंधक बनाकर दरिंदों ने पार की हैवानियत की सारी हदें

8,999 रुपये में Samsung का स्मार्ट टीवी, सस्ते में ब्रैंड ढूंढ रहे लोगों के अरमान पूरा करेंगे ये ऑप्शन





