New Delhi, 16 सितंबर . India और Pakistan के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को Dubai में खेला गया मुकाबला चर्चा में बना हुआ है. वजह है भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और भारतीय टीम द्वारा Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाना. Pakistan टीम और पूर्व Pakistanी क्रिकेटर इसे अपना अपमान समझ रहे हैं. हद तो तब हो गई जब Pakistan के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने लाइव टीवी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
भारतीय टीम द्वारा मैच के बाद Pakistan क्रिकेट टीम से हाथ न मिलाने का मामला Pakistan में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहां टीवी पर इस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. समा टीवी पर आयोजित ऐसे ही एक कार्यक्रम में Pakistan के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. कार्यक्रम की एंकर ने समझा की यूसुफ शायद नाम लेने में गलती कर रहे हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव का नाम उन्होंने लिया. इसके बावजूद यूसुफ नहीं माने और भारतीय कप्तान के लिए लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
Pakistan के पूर्व कप्तानों राशिद लतीफ और शाहिद अफरीदी ने भी भारतीय टीम और कप्तान और सूर्यकुमार यादव के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है. अफरीदी ने भारतीय टीम की खेल भावना पर सवाल उठाए. वहीं, राशिद लतीफ ने कहा, अगर पहलगाम का मामला है तो युद्ध करो लेकिन क्रिकेट को बीच में मत लाओ. पहले भी युद्ध हुए हैं पर हमने हमेशा हैंडशेक किया है.
भारत-Pakistan मैच में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने Pakistan के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. मैच में जीत के बाद भी भारतीय टीम ने Pakistanी टीम से हाथ नहीं मिलाया. प्रेजेंटेशन के दौरान भारतीय कप्तान ने पहलगाम हमले का जिक्र किया और पीड़ितों के प्रति एकजुटता की प्रतिबद्धता जताते हुए जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया. सूर्यकुमार के इस बयान से पूरे Pakistan में मिर्ची लगी है.
–
पीएके/
You may also like
एकता कपूर ने अभिनेताओं से सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, यह है वजह
मदर टेरेसा की सेवा ज्योति आज भी प्रज्वलित, 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' दुनियाभर में कर रही मानवीय सेवा
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छा जाने वाली क्रांति गौड़ जिन्हें क्रिकेट खिलाने के लिए उनकी मां को गहने बेचने पड़े
सुप्रीम कोर्ट में चीफ़ जस्टिस पर हमले की कोशिश, पीएम मोदी ने की बातचीत
स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन-बल से मुक्त हो चुनाव, बिहार चुनाव की घोषणा पर बोलीं मायावती