Mumbai , 9 अक्टूबर . Bollywood Actor सैफ अली खान पर इस साल जनवरी की शुरुआत में उनके घर में घूसकर एक हमलावर ने अटैक किया था. यह हमला उनके बांद्रा वाले घर पर आधी रात को हुआ. इस घटना को याद करते हुए पहली बार सैफ अली खान ने बताया कि इस हमले में उनके बेटे जेह और नैनी भी हमलावर के शिकार हुए थे.
सैफ अली खान ने हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में बातचीत के दौरान इस घटना को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे यह घटना आधी रात को घटी, जब उनकी पत्नी करीना कपूर खान और उनके दोनों बच्चों सहित उनका परिवार घर पर था.
उस रात को याद करते हुए सैफ अली खान ने कहा, “हम अभी सोने गए थे, करीना बाहर गई हुई थीं, मैंने बच्चों के साथ फिल्म देखी, बाद में बच्चे सो गए. लगभग रात के 2 बज रहे थे. करीना वापस आईं, हमने थोड़ी बातचीत की और फिर हम सो गए. अचानक नौकरानी अंदर आई और उसने बताया कि जेह के कमरे में कोई है और पैसे मांग रहा है. मैं अंधेरे में जेह के कमरे में घुसा और देखा कि एक आदमी चाकू लिए बिस्तर पर खड़ा है.”
सैफ अली खान ने आगे बताया कि हमलावर जेह को पहले ही घायल कर चुका था. सैफ ने कहा, “जेह और आया पर उसने चाकू से वार किया था, जिसमें जेह के हाथ पर हल्का सा घाव दिख रहा था और आया को भी चाकू से घायल कर दिया था.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अंदर गया और मैंने एक आदमी को देखा. मुझे लगा कि वह मुझसे छोटा है, यानी ज्यादा बड़ा नहीं है, इसलिए मैं उस पर कूद पड़ा. हम दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. उसके पास दो चाकू थे और उसने मुझ पर वार करना शुरू कर दिया. मैंने अपनी ट्रेनिंग याद करने की कोशिश की और उसे कई बार रोका. अचानक मेरी पीठ पर जोर का झटका लगा और वह बहुत दर्दनाक था.”
फिर उन्होंने बताया हमलावर उन्हें घायल करने के बाद वहां से भाग गया. इसके बाद उन्हें तुरंत ऑटो के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. इस पूरी घटना को सुनने के बाद काजोल, ट्विंकल और अक्षय कुमार ने सैफ अली खान की सराहना की और उनकी बहादुरी को सराहा.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
मप्रः मंत्री टेटवाल ने कौशल प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं किया सम्मान
11 से 15 अक्टूबर तक यार्ड रिमाडलिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित होगी मुरादाबाद रेल मंडल की चार ट्रेनें
अभिनव वर्मा की माँ की चिकित्सा त्रासदी: एक दर्दनाक कहानी
याददाश्त बढ़ाने के लिए 7 प्रभावी तकनीकें
शुभमन गिल का बड़ा बयान, दो दिग्गजों के अनुभव से ही टीम इंडिया बनेगी और मजबूत