Mumbai , 29 सितंबर . Bollywood Actor रणबीर कपूर ने Sunday को अपना 43वां जन्मदिन मनाया था. वह बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में दिखाई देंगे. उन्होंने एक social media पोस्ट के जरिए संजय लीला भंसाली की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि उनके करियर के मास्टरमाइंड वही हैं.
रणबीर कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव के जरिए फैंस से बातें की. इस दौरान उन्होंने कहा, “लव एंड वॉर को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. इसमें मेरे दो पसंदीदा Actorओं में से एक विक्की कौशल और निश्चित रूप से मेरी बेहद प्रतिभाशाली पत्नी आलिया भट्ट हैं. यह उस व्यक्ति ने निर्देशित की है जिसने मुझे सिनेमा के बारे में सब कुछ सिखाया. अभिनय के बारे में जो कुछ भी मैं जानता हूं, वह मेरे अंदर समाया था और वह उस समय एक उस्ताद थे. मैं 18 साल बाद उनके साथ काम कर रहा हूं. आज वह और भी बड़े उस्ताद हैं, इसलिए मैं उनके साथ काम कर बहुत खुश हूं.”
बता दें कि रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म “ब्लैक” में बतौर असिस्टेंट की थी. 2007 में उन्होंने भंसाली की रोमांटिक फिल्म “सांवरिया” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. अब वह फिर से उनके साथ ‘लव एंड वॉर’ में काम करने जा रहे हैं. यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
इससे पहले एक वीडियो में रणबीर कपूर ने कहा था कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जा रही है, उनकी दाढ़ी के बाल सफेद होते जा रहे हैं. उन्हें अपनी बढ़ती हुई उम्र की फिक्र हो रही थी. साथ ही, उन्होंने कहा था कि उनका दिल फैंस और परिवार के लोगों के लिए आभार से भरा है. उन्होंने यह बात अपने जन्मदिन के अवसर पर एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करते हुए कही थी. वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी बेटी राहा की मधुर आवाज भी सुनाई दे रही थी.
रणबीर कपूर और उनका परिवार कुछ समय हाल ही में विदेश में छुट्टियां मनाकर एक निजी चार्टर के जरिए Mumbai वापस आए थे. बताया जा रहा है कि वह बहुत जल्द अपने नए घर में शिफ्ट होंगे.
–
जेपी/एएस
You may also like
गुरु नानक सभा के श्रद्धालु चलिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना
विश्व विख्यात पुष्करणा ओलम्पिक सावा दस फरवरी काे
Flipkart Festive Dhamaka Sale: 90 हजार से सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro, हाथ से छूट न जाए मौका
चीन की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या में उछाल ने खींचा विदेशी मीडिया का ध्यान
भारत के आईटी सर्विस सेक्टर की सस्टेनेबल ग्रोथ पिछले तीन वर्षों की ट्रेंडलाइन से ऊपर रहने की उम्मीद : रिपोर्ट