New Delhi, 22 सितंबर . India के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में Pakistanी गेंदबाज शाहीन अफरीदी विकेट को तरसते नजर आए. Pakistan के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया की सलाह है कि शाहीन अफरीदी को तरोताजा होने के लिए क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लेना चाहिए.
इस तेज गेंदबाज ने Sunday को India के खिलाफ 3.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 40 रन लुटाए, लेकिन एक भी बल्लेबाज को अपना शिकार नहीं बना सके.
कनेरिया के मुताबिक इस तेज गेंदबाज को तीनों फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहिए. उन्हें अपनी गेंदबाजी पर फोकस करने के लिए एक या दो फॉर्मेट से बाहर रहना चाहिए.
कनेरिया ने Monday को से कहा, “उम्र एक बात है, लेकिन पीसीबी उन्हें तीनों फॉर्मेट में नहीं खिला सकता. उन्हें तय करना होगा कि वह किस फॉर्मेट में खेलेंगे. मुझे लगता है कि उन्हें फैसला लेना चाहिए. उन्हें कहना चाहिए कि वह सिर्फ टी20 और वनडे खेलेंगे. उन्हें टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि वह उस फॉर्मेट में कुछ खास नहीं करते.”
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “मुझे लगता है कि शाहीन अफरीदी को क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लेना चाहिए. वह छुट्टी पर जाएं, आराम करें और वापस आएं. वह थोड़े फीके पड़ गए हैं. मुझे लगता है कि उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है. शायद कुछ महीनों के ब्रेक की जरूरत है. अगर आप बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं, तो आप नीरस हो जाते हैं. वापसी के लिए आपको एक ब्रेक की जरूरत होती है.”
India ने Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में Sunday को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर Pakistan को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
Pakistan की टीम ने 20 ओवरों के खेल में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. टीम के लिए साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. India की तरफ से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 2 विकेट निकाले.
इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 74 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन की पारी खेली.
–
आरएसजी
You may also like
ईरानी कप: विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया पर 224 रन की बढ़त बनाई
Anil Ambani's Petition Against SBI Dismissed : अनिल अंबानी को बॉम्बे हाईकोर्ट से लगा झटका, एसबीआई के खिलाफ दायर याचिका खारिज
धनश्री वर्मा पर काला जादू का डर: 'राइज एंड फॉल' में आकृति नेगी का ड्रामा
युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, एफआईआर
जाैनपुर : चार करोड़ की एमडीएमए तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार