लद्दाख, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News). लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में मंगलवार को भीषण हिमस्खलन ने सेना की एक पोस्ट को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में भारतीय सेना की महार रेजिमेंट के तीन जवान शहीद हो गए, जिनमें से दो अग्निवीर थे.
जानकारी के अनुसार जवान करीब पांच घंटे तक बर्फ के नीचे दबे रहे. इसके बाद बचाव दल ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तीनों की जान नहीं बचाई जा सकी. सेना ने बताया कि इस हादसे में एक आर्मी कैप्टन भी फंस गए थे, हालांकि उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया.
सेना की विशेष टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और राहत-बचाव कार्य जारी है. बचाव कार्य को और तेज करने के लिए लेह और उधमपुर से अतिरिक्त दल भी बुलाए गए हैं.
गौरतलब है कि सर्दियों के दौरान सियाचिन और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की घटनाएं आम हैं. सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां भारतीय सैनिक माइनस 60 डिग्री तापमान, बर्फीली हवाओं और ऊंची बर्फ से ढकी चोटियों के बीच डटे रहते हैं. अब तक यहां कठोर मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के कारण एक हजार से ज्यादा सैनिक शहीद हो चुके हैं.
You may also like
तिल और मस्से` से हैं परेशान तो एक लहसुन करेगा कमाल, बिना सर्ज़री इन उपायों के माध्यम से दूर करें तिल और मस्सों को
इस कारण लड़कों` को पसंद आती हैं बड़ी उम्र की महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर
Apple ने iPhone 17 Pro और Pro Max का अनावरण किया: प्री-ऑर्डर कैसे करें
Apple ने iPhone 17 और iOS 26 का किया अनावरण, जानें कौन से डिवाइस होंगे समर्थित
iPhone 17 Price: लॉन्च हुआ आईफोन 17, एडवांस फीचर्स के साथ Apple ने किया बड़ा 'धमाका'