चंडीगढ़, 14 अक्टूबर . Haryana के Police महानिदेशक (डीडीपी) शत्रुजीत कपूर को भारतीय Police सेवा (आईपीएस) अधिकारी की आत्महत्या के मामले को लेकर अवकाश पर भेजा गया है.
चंडीगढ़ Police ने Haryana के आईपीएस अधिकारी वाई. पुरन कुमार द्वारा छोड़े गए “नोट” के आधार पर First Information Report दर्ज की है. पुरन कुमार की कथित आत्महत्या 7 अक्टूबर को हुई थी.
इस First Information Report के कुछ घंटे बाद ही पुरन कुमार की पत्नी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने Chief Minister नयाब सिंह सैनी से First Information Report दर्ज कराने और उनके पति द्वारा फाइनल नोट में नामित अधिकारियों के निलंबन और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था.
अभी तक पुरन कुमार की पत्नी ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराने की अनुमति नहीं दी है, उनका कहना है कि “Haryana के शक्तिशाली और उच्च पदस्थ अधिकारी इस मामले में शामिल हैं.”
आठ दिन बीत जाने के बाद भी शव मुर्दाघर में रखा हुआ है. राज्य Government और पुरन कुमार की पत्नी के बीच डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और हटाए गए रोहतक एसपी नरेंद्र बियारनिया की गिरफ्तारी को लेकर गतिरोध जारी है.
Political घटनाक्रम में तेजी से बदलाव के बीच, Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी Tuesday को चंडीगढ़ में दिवंगत आईपीएस अधिकारी के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
राज्य के विपक्षी नेता भूपिंदर हुड्डा ने इस मौत को बेहद दुखद बताते हुए कहा, “हमारी एकमात्र मांग है कि दोषियों को सजा दी जाए. न्याय दिलाना Government की जिम्मेदारी है. Government को अपनी जिम्मेदारी से विचलित नहीं होना चाहिए.”
सख्ती दिखाते हुए, पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने Monday को आत्महत्या मामले में चंडीगढ़ Police की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया. Police रिपोर्ट के अनुसार, एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है और जांच प्रगति पर है.
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसविर सिंह गढ़ी ने कहा कि रिपोर्ट में First Information Report की प्रति शामिल नहीं थी, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि दिवंगत अधिकारी के नोट में नामित 14 अधिकारियों के खिलाफ First Information Report दर्ज की गई है या नहीं. उन्होंने निर्देश दिया कि Police तुरंत कार्रवाई करे और नोट में नामित 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार करे.
–
डीएससी
You may also like
नसों से कॉलेस्ट्रोल को निचोड़कर निकाल देगी यह` चाय, तुलसी और अदरक से बनने वाली इस हर्बल टी की रेसिपी जानें यहां
विराट-रोहित के फैंस को चुभ जाएगा गौतम गंभीर का ये बयान, पहली बार वापसी पर तोड़ी चुप्पी, अब 2027 वर्ल्ड...?
उत्तर प्रदेश सरकार के कार्मिकों को दीपावली से पहले सीएम योगी का बड़ा उपहार, बोनस देने का निर्णय
IPL 2026: पंजाब का ग्लेन मैक्सवेल रिप्लेसमेंट! ये 3 धाकड़ खिलाड़ी हो सकते हैं ऑक्शन में टारगेट
यूरोप में ₹2000 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने पकड़ी तेज़ी, 5 साल में दिया 1000% से ज़्यादा का रिटर्न