Mumbai , 6 अगस्त . Mumbai पुलिस की विक्रोली यूनिट ने पान दुकान की आड़ में ड्रग्स बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 1.84 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनवर जमीरुल्ला अंसारी (48) के रूप में हुई है, जो Mumbai के विक्रोली इलाके स्थित टैगोर नगर में पान दुकान चलाता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी दुकान से मादक पदार्थ एमडी (मेथाम्फेटामाइन) बेच रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने ड्रग्स बेचते हुए आरोपी दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ लिया.
तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 92 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1.84 लाख रुपए बताई जा रही है. विक्रोली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब आगे की जांच में जुट गई है.
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी को यह मादक पदार्थ कहां से मिल रहा था और वह कितने समय से इस अवैध धंधे में लिप्त था. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसका किसी बड़े गिरोह से संपर्क था या वह अकेले ही यह धंधा चला रहा था.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से अपनी पान दुकान की आड़ में यह गैरकानूनी काम कर रहा था, लेकिन अब उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया है. जांच में यह भी सामने आ सकता है कि वह किन-किन लोगों को यह ड्रग्स बेचता था.
इस कार्रवाई के बाद इलाके में हलचल मच गई है. अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी.
–
वीकेयू/डीकेपी
The post महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस ने दुकानदार को किया गिरफ्तार, पान दुकान की आड़ में बेच रहा था ड्रग्स appeared first on indias news.
You may also like
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कंगना रनौत की अपील, 'हाथों से बने कपड़े हमारी पहचान, इन्हें अपनाएं '
ये मिठास जहर नहीं, मेमोरी ही नहीं, इम्यूनिटी को भी करती है बूस्ट, मिलते हैं कई फायदे
बिहार विधानसभा चुनाव : सिंहेश्वर में आस्था, इतिहास और आरक्षण की सियासत में रोमांचक जंग
मुंबई: बैंक की महिला कर्मचारी गिरफ्तार, पूर्व साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगा ऐंठे 1 करोड़
WI VS PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज कल से, कैरेबियाई टीम की हुई घोषणा