भंडारा, 6 अक्टूबर . Maharashtra के भंडारा शहर के व्यस्त गांधी चौक पर स्थित तिरुपति गिफ्ट सेंटर में Saturday देर रात अचानक आग लग गई,जिससे दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ. आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत दुकानदार और नगर निगम की दमकल टीम को सूचना दी. दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
त्वरित कार्रवाई के कारण आसपास की दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं. हालांकि, तिरुपति गिफ्ट सेंटर पूरी तरह जलकर राख हो गया, प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय Police और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और दुकानदार से पूछताछ की.
दुकान में रखे गिफ्ट आइटम, सजावटी सामान और अन्य कीमती वस्तुएं आग में पूरी तरह नष्ट हो गईं. दुकानदार ने बताया कि रात को दुकान बंद करने के बाद सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक आग लगने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा.
नगर निगम की दमकल टीम की तारीफ करते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा कि अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की अन्य दुकानों को भी नुकसान हो सकता था. यह इलाका शहर का मुख्य बाजार क्षेत्र है, जहां दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं. ऐसे में आग का फैलना एक बड़े हादसे का कारण बन सकता था.
प्रशासन ने इस घटना के बाद अन्य दुकानदारों को सतर्क रहने और बिजली उपकरणों की नियमित जांच करने की सलाह दी है. Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शॉर्ट सर्किट की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है.
इसके अलावा, स्थानीय लोग और व्यापारी इस घटना से सतर्क हो गए हैं और बाजार में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
Valmiki Jayanti School Holiday: वाल्मीकि जयंती की छुट्टी है या नहीं? 7 अक्टूबर को कहां बंद रहेंगे स्कूल
Cough Syrup Controversy: गहलोत ने मानी लापरवाही बोले- गलती हमारी सरकार से हुई, लेकिन जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा
35 सालों से पेट में था बच्चा,` मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
सिनेजीवन: इस हफ्ते OTT पर होगा बड़ा धमाका और गुरु रंधावा का नया गाना 'पैन इंडिया' रिलीज, 'पार्टी एंथम' ने मचाई धूम
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : हो गया साफ! बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर जनता करेगी वोटिंग