नवादा, 2 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए Sunday को Prime Minister Narendra Modi बिहार दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी नवादा में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी की इस रैली को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है. दोपहर 3:30 बजे होने वाली चुनावी सभा को देखने के लिए महिलाएं सुबह 9 बजे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई हैं. कुछ महिलाओं के साथ ने बातचीत की.
गौरी रानी ने कहा कि आज हमारे Prime Minister और अभिभावक Narendra Modi आ रहे हैं और हम सभी महिलाएं उनका धन्यवाद करने के लिए यहां एकत्रित हुई हैं. यह बहुत अच्छी बात है कि Prime Minister मोदी एक साल के भीतर दूसरी बार नवादा आ रहे हैं. उनका आगमन दोपहर 3 बजे होना है, लेकिन हम महिलाएं सुबह 9 बजे से ही यहां बैठी हैं. हमारे लिए यह पल बेहद खास है. नवादा कभी पिछड़ा और अति पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था और आज ये हमारे प्रिय Prime Minister मोदी के आगमन से सुशोभित हो रहा है. यह बहुत गर्व की बात है.
एक अन्य महिला ने कहा कि हम लोग बहुत उत्साहित हैं. मैं पीएम मोदी से कहना चाहूंगी कि India में रामराज्य स्थापित हो जाए. मैं अपनी उम्र भी पीएम मोदी को देना चाहूंगी.
कार्यक्रम स्थल पर पहुंची एक महिला ने कहा कि 3 बजे पीएम मोदी आएंगे, लेकिन हम 10 बजे ही पहुंच गए हैं. India को विश्वगुरु बनाने के लिए पीएम मोदी निरंतर काम कर रहे हैं.
बता दें कि Prime Minister दो रैलियों को संबोधित करेंगे, पहली आरा में दोपहर 1:30 बजे और दूसरी नवादा में दोपहर 3:30 बजे. उनका शाम लगभग 5 बजे Patna लौटने का कार्यक्रम है.
शाम 5:25 बजे, Prime Minister राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. शाम 5:30 बजे, वह एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में Patna में एक भव्य रोड शो में भाग लेंगे. बाद में, शाम लगभग 6:45 बजे, Prime Minister मोदी Patna शहर स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा जाएंगे.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

जिसˈ बस को चला रही पत्नी उसी में टिकट काटता है पति चर्चा में है ये कपल﹒

जबलपुर : किसान को समय पर एमएसपी, खाद, बिजली व पानी मिलना मौलिक अधिकार है : साईं रेड्डी

राज्य स्थापना रजत जयंती : ऋषिकुल विश्वविद्यालय में सोमवार से सजेगा स्थानीय उत्पादों का बाजार

जानˈ के टुकड़े ने, जमीन के टुकड़े के लिए मां को ही दफना दिया! फिर खुद कर बैठा… हैवानियत की हद पार﹒

कहांˈ है यशोदा की पुत्री जिसे कृष्ण की जगह जेल ले गए थे नंन बाबा? बहुत से लोग नहीं जानते उनके बारे में﹒




