Lucknow, 7 सितंबर . उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा दूसरे दिन Sunday को सफलतापूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ ने पेपर को आसान बताया तो कुछ ने कहा कि सामान्य ज्ञान के सवालों ने उन्हें थोड़ा परेशान किया.
Lucknow से आए लवकुश ने से बातचीत में कहा कि उनका पेपर काफी अच्छा हुआ और परीक्षा केंद्र पर सारी व्यवस्थाएं भी बेहतर थीं. वे सरकार की व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए. वहीं, Kanpur देहात से आई महिला अभ्यर्थी रंजना तिवारी ने कहा कि उनके लिए यह ‘डबल जिम्मेदारी’ थी, क्योंकि उन्हें घर और परीक्षा दोनों को संभालना था, लेकिन इसके बावजूद उनका पेपर ठीक गया.
इसके उलट, Lucknow से ही आए एक अन्य अभ्यर्थी राघव ने पेपर को अच्छा बताया, लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाएं, खासकर बाथरूम, ठीक नहीं लगीं. इसी तरह दिल्ली से Kanpur में परीक्षा देने आए अन्नू सिंह ने कहा कि हिंदी का सेक्शन बहुत आसान था, लेकिन जीके के सवाल थोड़े कठिन थे. परीक्षा में उत्तर प्रदेश से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के करेंट अफेयर्स के सवाल पूछे गए थे.
वहीं, मुरादाबाद में परीक्षा देने आए लगभग 20 हजार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाईं गईं. मुरादाबाद से बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर और Lucknow के लिए ये विशेष ट्रेनें चलाई गईं, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को घर लौटने में कोई दिक्कत न हो.
कई परीक्षार्थियों ने सरकार और रेलवे की इस पहल की सराहना की. एक परीक्षार्थी ने कहा कि परीक्षा के बाद स्पेशल ट्रेन से घर जाना एक बहुत ही अच्छा अनुभव है. एक अन्य परीक्षार्थी ने बताया कि वह लखीमपुर जा रहे हैं और पेपर आसान था. आकाश कुमार नाम के एक परीक्षार्थी ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों को परीक्षा के बाद ट्रेन नहीं मिल पाती थी, वे इस स्पेशल ट्रेन का फायदा उठा सकते हैं.
जीआरपी, मुरादाबाद के सीओ अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी तैनात थे.
–आईएएनेस
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
100 साल पहले` हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
पत्नी से बोला` पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल
पुरुषों के सीने की बनावट और भाग्य के संकेत
घर में इस` जगह लटका दे फिटकरी का एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे
खाने के बाद` कितना होना चाहिए आपका ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके