Mumbai , 20 अगस्त . ‘बिग बॉस’ फेम मन्नारा चोपड़ा हाल ही में अपनी नानी के घर अंबाला पहुंची. उन्होंने अपनी नानी के घर की तस्वीरों के साथ ही कुछ यादें भी शेयर की हैं. इसमें उन्होंने नानी के घर के अलावा अंबाला कैंट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”अंबाला कैंट में मेरी नानी का घर, जहां हर कोना मेरे दिल का एक टुकड़ा समेटे हुए है. मैंने इसमें अपने नाना को एक छोटी सी श्रद्धांजलि दी है, जिन्हें सदाबहार धुनों से बेहद लगाव था. एक गौरवशाली सैनिक बैकग्राउंड से आई एक गरिमामयी आत्मा, मेरे परिवार के कई लोगों की तरह. यही अनुशासन, शालीनता और शांत शक्ति आज मुझे आकार दे रही है.”
उन्होंने आगे लिखा, “आपको मिलिट्री हॉस्पिटल की एक तस्वीर भी दिखाई देगी यहां, एक ऐसी जगह जो मेरे लिए गहरे अर्थ रखती है, क्योंकि यहीं मेरा जन्म हुआ था. हमने अंबाला की सड़कों की कुछ झलकियां कैद की हैं. इसमें सभी आकर्षण हैं.”
उन्होंने पोस्ट में बताया कि नानी के घर जाने पर उन्हें बहुत ही खास फील होता था. बचपन में जब भी वो वहां जाती थीं तो दोपहर में सोती थीं, खूब खेलती थीं और घर के बने खाने और अचार का लुत्फ उठाती थीं.
मन्नारा ने बताया कि यहां के मौसमी फल और सब्जियां जीवन में रंग भर देती हैं. ये सिर्फ पुरानी यादें नहीं, उससे बढ़कर हैं. यह अपनापन है.
मन्नारा चोपड़ा फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘ज़िद’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में भी उन्होंने हिस्सा लिया था. इसके बाद वो काफी मशहूर हुई थीं. उस सीजन की वो सेकंड रनर-अप रहीं.
हाल ही में मन्नारा चोपड़ा को रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 में देखा गया था. इस शो में उनके साथ एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार जैसे सेलिब्रिटी भी थे.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की