अमृतसर, 6 अक्टूबर . पंजाब के न्यू अमृतसर इलाके के पास बीआरटीएस कॉरिडोर में हुए एक हादसे में बस की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह हादसा तब हुआ जब बाबा बुड्ढा साहिब से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस की छत पर बैठे यात्री बीआरटीएस लेन के ऊपर बने लेंटर से टकरा गए. टक्कर लगते ही यात्री गिर गए और तीन यात्रियों की मौत हो गई.
Police से मिली जानकारी के अनुसार, यह बस मुक्तसर साहिब से श्रद्धालुओं को लेकर बाबा बुड्ढा साहिब जी के मेले में अमृतसर आई थी और वापस लौट रही थी.
गोल्डन गेट के पास ड्राइवर ने बस को तेजी से बीआरटीएस लेन से निकालने की कोशिश की. बस की छत पर करीब 15 यात्री बैठे थे, जिन्हें लेंटर की ऊंचाई का अंदाजा नहीं मिला और वे उससे जा टकराए.
हादसे में तीन श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि दुर्घटना के बाद भी बस ड्राइवर को हादसे का पता नहीं चला और वह बस चलाता रहा. बाद में एक कार ड्राइवर ने बस को ओवरटेक कर हादसे की जानकारी दी.
Police ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद से फरार बस ड्राइवर को पकड़ने के लिए Police छापेमारी कर रही है.
जांच अधिकारी एके सोही ने से बात करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है. साथ ही घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है और उनका इलाज कराया जा रहा है. हादसे में घायल लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिससे हादसे की सही जानकारी मिल सके.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में लगी आग: अस्पताल अधीक्षक डॉ. भाटी एवं ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. धाकड़ को पद से हटाया
इतिहास के पन्नों में 08 अक्टूबर : आसमान की शान है हमारी वायुसेना
मेष से मीन राशि तक किन राशियों को मिलेगी चौतरफा सफलता और किन्हें करना होगा संघर्ष ? वीडियो राशिफल में देखे आज का सम्पूर्ण भाग्यफल
ब्लड ग्रुप A और B वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा अधिक: नई रिसर्च से खुलासा
Mumbai Thane Water Cut: ठाणे-मुंबई वालों के लिए अहम खबर! 7 से 10 अक्टूबर तक पानी की कटौती, देखें किन इलाकों में होगी दिक्कत