नई दिल्ली, 22 मई . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यमुना की सफाई को लेकर गुरुवार सुबह 11.30 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल विनय सक्सेना, और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक का उद्देश्य यमुना की सफाई के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीति तैयार करना है. यमुना की सफाई तीन चरणों में होनी है. जिसमें यमुना में मिलने वाले ड्रेनेज के पानी की सफाई, यमुना के तटों के सौंदर्यीकरण और नदी के प्रवाह को अविरल बनाने का प्रयास शामिल है.
इससे पहले अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यमुना की सफाई को लेकर एक अहम बैठक हो चुकी है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित जल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे. इस बैठक में सिलसिलेवार तरीके से यमुना की सफाई को लेकर चर्चा हुई थी.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा था कि यमुना नदी की सफाई के लिए सभी कामों पर चर्चा हुई. यमुना को साफ रखने के लिए विस्तृत प्लान पर काम चल रहा है. यमुनोत्री, जहां से यमुना निकलती है और जहां जाकर प्रयागराज में खत्म होती है, उसके लिए विस्तृत योजना बनाकर काम की तैयारी है.
बता दें कि यमुना की सफाई को लेकर भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत है. दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार यमुना को साफ करने का काम करेगी. दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद यमुना की सफाई को लेकर युद्ध स्तर पर योजना बनाई जा रही है. आईटीओ घाट पर यमुना नदी की आरती भी शुरू करवाई गई. इन सबके बीच दिल्ली सरकार में मंत्री लगातार यमुना नदी की साफ-सफाई का कार्य देख रहे हैं. दिल्ली सरकार का मानना है कि केंद्र के सहयोग से हम यमुना को साफ करने में सफल होंगे.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
High Sodium Intake : उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है ज्यादा नमक खाना
Travel Tips: इस बार दोस्तों के साथ घूमने के लिए बहुत ही शानदार रहने वाली हैं ये जगहें
ENG vs ZIM: 22 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन पर डालें नजर
RCB vs SRH Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-65 के लिए- 23 मई
बसवराजू: छत्तीसगढ़ में मारे गए शीर्ष माओवादी नेता की पूरी कहानी