अमरावती, 13 अक्टूबर . Chief Minister चंद्रबाबू नायडू ने Monday को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) पार्टनरशिप समिट 2025 की तैयारियों की समीक्षा की. यह अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक सम्मेलन 14 और 15 नवंबर को विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा.
इस समिट का उद्देश्य आंध्र प्रदेश को India की आर्थिक और तकनीकी प्रगति के केंद्र में स्थापित करना है.
समिट का थीम ‘प्रौद्योगिकी, विश्वास और व्यापार: भू-आर्थिक व्यवस्था को दिशा देना’ रखा गया है, जिसका मतलब है – तकनीक, विश्वास और व्यापार के सहारे वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में राह बनाना. यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब दुनियाभर में अनिश्चितता है और समिट के जरिए रणनीतिक साझेदारियों को मजबूत करने, नवाचार को बढ़ावा देने और समावेशी विकास की दिशा में ठोस पहल की जाएगी.
Chief Minister ने बैठक में कहा कि यह समिट India की ताकत और वैश्विक नेतृत्व की उसकी क्षमता को दिखाने का एक बड़ा मंच होना चाहिए. उन्होंने कहा कि समिट को ऐसा ढांचा दिया जाए, जो विचार, रणनीति और कार्य की एक साझा भूमि बने. यह केवल चर्चा का मंच न होकर भारतीय उद्यमियों के लिए प्रेरणा स्रोत और सभी प्रतिभागियों के लिए ठोस परिणाम देने वाला कार्यक्रम होना चाहिए.
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि समिट को एकल आयोजन तक सीमित न रखते हुए, इसे वर्षभर चलने वाले बिजनेस और इनोवेशन इवेंट्स की निरंतर श्रृंखला का हिस्सा बनाया जाए. इसके तहत आंध्र प्रदेश को वैश्विक निवेश और विचार नेतृत्व के स्थायी केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है.
Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समिट की तैयारी में किसी प्रकार की कमी न रहने दें और सभी विभाग एकजुट होकर इसे सफल बनाने की दिशा में काम करें. उन्होंने यह कहा कि समिट का अनुभव सभी प्रतिभागियों के लिए प्रभावशाली और यादगार होना चाहिए.
इस समीक्षा बैठक में मंत्री नारा लोकेश, पी नारायण, मुख्य सचिव के विजयनंद और सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी भी मौजूद रहे. बैठक में समिट से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे लॉजिस्टिक्स, अतिथि प्रबंधन, सुरक्षा और विषयवस्तु पर विस्तार से चर्चा की गई.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
SSC GD Result 2025 OUT: एसएससी जीडी फिजिकल का रिजल्ट जारी, सीधे लिंक से देखें स्टेट वाइज कटऑफ
नगर पालिका राजगढ़, अलवर में रिश्वतखोरी का मामला: एसीबी ने प्रभारी रामहेत बैरवा को ₹12,000 लेते रंगे हाथों पकड़ा
विश्व मानक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? जानें उद्देश्य और महत्व
दिवाली से पहले देश के सरकारी कर्मचारियों को मिल गया तोहफा-जानकर झूम उठेंगे
अलीगढ़ में सांड के हमले का खतरनाक वीडियो वायरल, दो की मौत