New Delhi, 9 नवंबर . भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने देश में महिला क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव और सफलता का श्रेय मौजूदा आईसीसी सचिव जय शाह को दिया है.
से बात करते हुए मन्हास ने कहा, “भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगभग 20 साल पहले बीसीसीआई का हिस्सा बनी. इसके बाद टीम के विकास के लिए बोर्ड द्वारा काफी काम किया गया. बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह का देश की महिला क्रिकेट टीम के उत्थान में अहम योगदान रहा है. उन्होंने महिला क्रिकेट टीम की मैच फीस पुरुषों के समान की. आईपीएल की तर्ज पर विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई. अंडर-15 क्रिकेट को भी शुरू किया गया है. आईसीसी अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने महिला विश्व कप 2025 की इनाम राशि में कई गुणा वृद्धि की. इस तरह न सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट टीम बल्कि दुनियाभर में महिला क्रिकेट की बेहतरीन के लिए वे शानदार काम कर रहे हैं और इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए.”
बीसीसीआई अध्यक्ष ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन बनने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे देश में महिला क्रिकेट में निश्चित रूप से क्रांति आएगी. मैं उम्मीद करता हूं कि पुरुषों की तरह अब महिलाएं भी गली क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगी.
महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने की बोर्ड अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी से जुड़े सवाल पर मन्हास ने कहा, “यह एक बड़ी जिम्मेदारी और विरासत है जिसे हमें आगे ले जाना है. हम इसके लिए तैयार हैं. हमारी टीम सक्षम है. हम अच्छा काम करने का प्रयास करेंगे ताकि न केवल महिला टीम, बल्कि पुरुष टीम भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचे और भारतीय क्रिकेट का उत्थान जारी रहे.”
बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में रोहन जेटली द्वारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
बता दें कि मिथुन मन्हास दिल्ली के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेले हैं.
–
पीएके
You may also like

इंदौर-राजगढ़ @ 7.0°C देश के सबसे ठंडे शहर, क्याआपके शहर में भी पड़ेगी भयंकर ठंड? जानिए शीतलहर के हाल

UP में अजब पुलिस का गजब चालान! बिना हेलमेट चलाने पर स्कूटी सवार को थमाया ₹20 लाख 74 हजार का चालान, फिर…

WBBL: Sophie Devine का अजीब स्टंप आउट! बॉल–कीपर और स्टंप की उलझन ने सभी को किया हैरान; VIDEO

दो बीवियोंˈ ने अपनी मर्जी से कर लिया पति का बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया﹒

कुलदीप, सिराज, केएल राहुल, पंत की मौजुदगी में साउथ अफ्रीका ए ने भारत को हराया, कप्तान पंत की इस गलत फैसल से हारा भारत




