Patna, 28 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए 2010 वाली सफलता को 2025 भी दोहराएगा. माहौल साफतौर पर एनडीए के पक्ष में है और बिहार की जनता Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़ी है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में एनडीए के लिए समर्थन लगातार बढ़ रहा है क्योंकि लोग जानते हैं कि अगर जंगलराज वापस आया तो एक बार फिर नागरिकों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. अपराधी, माफिया और दंगाई बम, पिस्तौल और एके-47 लेकर खुलेआम घूमेंगे और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होगा.
भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार कहा था कि राहुल गांधी Prime Minister पद का चेहरा हैं, और राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से कहलवाया कि तेजस्वी यादव Chief Minister पद का चेहरा हैं. लेकिन लोग अक्सर ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देखते हैं. कोई खुद को Prime Minister बनते देखता है, कोई खुद को Chief Minister बनते देखता है, लेकिन जब वे जागते हैं, तो वास्तविकता वही रहती है, वे वही हैं, जो वे थे. बिहार की जनता तेजस्वी यादव के हाथों में बिहार नहीं सौंपेगी और इसे फिर से जंगलराज की आग में जलने नहीं देगी.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि मैं कह सकता हूं कि 2025 में एनडीए के लिए माहौल वैसा ही है जैसा 2010 में था. एनडीए यहां बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां न तेजस्वी यादव हैं और न राहुल गांधी, यहां चल रही है पीएम मोदी और सीएम नीतीश की आंधी.
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चुनाव आयोग की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत और समर्थन करता हूं और इसके लिए चुनाव आयोग को बधाई देता हूं. हर घुसपैठिए का नाम मतदाता सूची से हटाया जाना चाहिए. जिन लोगों का निधन हो चुका है उनके नाम भी हटाए जाने चाहिए और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा नागरिकों के नाम जोड़े जाने चाहिए.
–
एमएस/एबीएम
You may also like

IND vs AUS Pitch Report: पहले T20 में बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाजों की बोलेगी तूती? पढ़ें कैनबरा की पिच रिपोर्ट

राशिफल : 29 अक्टूबर 2025 — जानिए आज का आपका भाग्यफल और दिन कैसा रहेगा

0 नवंबर से पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू होंगे हाफ ईयरली एग्जाम, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया टाइम टेबल

20 नवंबर से शुरू होगी समान परीक्षा योजना, सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए मुफ्त — प्राइवेट स्कूलों में फीस देनी होगी

भाजपा जुमले तो नारी शक्ति वंदन जैसे देती है लेकिन असलियत इसके उलट है: Gehlot




