नई दिल्ली, 22 अप्रैल . भारत के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने उन “गलत” और “असंबंधित” मीडिया रिपोर्टों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि क्रिकेटर की पत्नी द्वारा उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है.
रिपोर्टों के अनुसार, मिश्रा की पत्नी ने मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ रुपये की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है और यह भी आरोप लगाया है कि क्रिकेटर के परिवार ने उनकी शादी के समय 10 लाख रुपये और एक कार की मांग की थी.
42 वर्षीय मिश्रा ने न केवल दावों को खारिज किया, बल्कि “असंबंधित कहानियों” में उनके नाम और छवि का उपयोग करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी.
मिश्रा ने एक्स पर लिखा, “मीडिया में जो कुछ भी प्रसारित किया जा रहा है, उससे मैं बेहद निराश हूं. मैंने हमेशा प्रेस का सम्मान किया है, लेकिन भले ही खबर खुद सटीक हो, लेकिन इस्तेमाल की गई तस्वीर मेरी है – जो पूरी तरह से गलत है. असंबंधित कहानियों के लिए मेरी छवि का उपयोग तुरंत बंद होना चाहिए, अन्यथा मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.”
इस स्पिनर ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 76, 64 और 16 विकेट लिए हैं. उन्होंने लाल गेंद वाले क्रिकेट में चार अर्धशतक भी लगाए हैं.
मिश्रा ने अपने करियर में चार अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें अब बंद हो चुकी डेक्कन चार्जर्स, साथ ही दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं. उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7.37 रहा है. लेग स्पिनर फ्रेंचाइजी के साथ यह उपलब्धि हासिल की है.
प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी आखिरी उपस्थिति आईपीएल 2024 सीजन में हुई थी, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ एक मैच खेला था. रियान पराग की जगह प्रभावशाली विकल्प के तौर पर आने के बाद उन्होंने अपने दो ओवरों में 1-20 के आंकड़े हासिल किए.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
अशोक कौल ने कश्मीर के जिला अध्यक्षों और कार्यक्रम प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की
मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने में भागीदारी करें आयुष विभाग : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
विनोद मिल उज्जैन से संबंधित ऋण प्रकरण के निराकरण के लिए ओटीएस कमेटी गठित
यूपीएससी परीक्षा टीएमसी संस्थान से 4 विद्यार्थी सफल
ऑपरेशन लाडली : बाल विवाह की रोकथाम के लिए पुलिस चलाएगी पांच दिवसीय विशेष अभियान