पटियाला, 3 सितंबर . लगातार 36 घंटे की मूसलाधार बारिश ने पंजाब के पटियाला जिले में घग्गर नदी के जलस्तर को खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया है. प्रशासन ने नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. बाढ़ के खतरे से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
प्रशासन ने नदी की सफाई तेज कर दी है. वन क्षेत्र में जेसीबी मशीनों और मजदूरों की मदद से झाड़-झंखाड़ हटाए जा रहे हैं ताकि पानी का बहाव सुचारु रहे. प्रशासन ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि शहर के भीतर फिलहाल कोई बड़ा खतरा नहीं है.
स्थानीय निवासी शमी शर्मा ने चिंता जताते हुए कहा, “2003 में पटियाला के राजा माजरा, गोपाल कॉलोनी, कबाड़ी मार्केट और ट्रैक्टर मार्केट में बाढ़ से लाखों-करोड़ों का नुकसान हुआ था. पूरे पंजाब से लोग यहां खरीदारी के लिए आते हैं. इस बार भी खतरा मंडरा रहा है. सरकार को पहले से सफाई कर लेनी चाहिए थी.”
2023 की बाढ़ ने भी गोपाल कॉलोनी, ऋषि कॉलोनी, आरे समाज और अरब स्टेट जैसे इलाकों में भारी तबाही मचाई थी. गाड़ियां, मकान और दुकानें तबाह हुईं. कई परिवार, जिन्होंने लोन लेकर घर बनाए थे, उस नुकसान से अब तक नहीं उबर पाए. दिहाड़ी मजदूरों और किसान परिवारों की स्थिति विशेष रूप से दयनीय है. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि नदी की सफाई और रखरखाव का काम मानसून से पहले पूरा किया जाए.
एक निवासी ने कहा, “अगर यह काम दो-तीन महीने पहले हो जाता, तो बाढ़ का खतरा कम होता. सरकार को इस बार की लापरवाही से सबक लेना चाहिए.”
प्रशासन की राहत टीमें अलर्ट पर हैं और हालात पर नजर रख रही हैं. नदी के जलस्तर की निरंतर निगरानी की जा रही है. लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.
–
एससीएच
You may also like
सिर्फ 10,000 रुपये से शुरू करें डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस, एक महीने में पाए लाखों की कमाई
हंसराज कॉलेज ने एनआईआरएफ रैंकिंग में हासिल किया देशभर में तीसरा स्थान
टूटेगा Shikhar Dhawan का महारिकॉर्ड, Abhishek Sharma टी20 एशिया कप में इतने छक्के जड़कर रच सकते हैं इतिहास
भारत में iPhone 17 जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या GST में कटौती होने से कीमत में होगा कोई बदलाव
John Bolton: 'पीएम मोदी के साथ ट्रंप का रिश्ता अब पूरी तरह खत्म'; पूर्व NSA बोल्टन का बड़ा दावा