नागपुर, 20 अप्रैल . महाराष्ट्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. नागपुर में रविवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महिलाओं के बीच 50 ई-रिक्शा का वितरण किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ महिला व बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे और राज्य मंत्री मेघना बोर्डिकर भी मौजूद रहीं. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद ई-रिक्शा में बैठकर एक चक्कर भी लगाया. इस योजना के अंतर्गत नागपुर में कुल 2000 ई-रिक्शा वितरित किए जाएंगे, जिनकी शुरुआत आज की गई.
पहले चरण में 50 रिक्शा वितरण के साथ की गई है. सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के साधन मिलें और वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें.
महाराष्ट्र सरकार में महिला व बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे ने कहा कि महिलाओं के लाभ के लिए पिंक ई-रिक्शा पहल शुरू की जा रही है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में हुआ. यह पिंक ई-रिक्शा महिलाओं के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आज इसके पहले उद्घाटन समारोह में हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य मंत्री मेघना ताई, स्थानीय विधायक आशीष जी, हमारे विभाग के सचिव और आयुक्त, सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.
उन्होंने आगे कहा कि हमें बहुत खुशी है कि पिंक ई-रिक्शा योजना, जिसे पहले मायावती सरकार ने शुरू किया था- का समाज पर अच्छा असर पड़ा था. आज पहले चरण में, अगले तीन-चार महीनों में लगभग चार से पांच हजार महिलाएं पिंक ई-रिक्शा चलाती नजर आएंगी.
कार्यक्रम की तस्वीरें सीएमओ महाराष्ट्र के एक्स हैंडल से साझा की गई हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई. लिखा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा आज ‘पिंक ई-रिक्शा वितरण समारोह, नागपुर जिला’ में पात्र महिला लाभार्थियों को पिंक ई-रिक्शा वितरित किए गए. इस कार्यक्रम के बाद खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्री अदिति तटकरे, राज्य मंत्री मेघना बोरडीकर और ए. आशीष देशमुख ने इस गुलाबी ई-रिक्शा में यात्रा की.”
–
पीएसके/
The post first appeared on .
You may also like
कांग्रेस नेताओं को झूठे मुकदमों में उलझाने की कोशिश: खरगे
विश्व पटल पर भारत की अर्थव्यवस्था वर्ष 2029 तक तीसरे स्थान पर होगी: राजनाथ सिंह
डॉ. जितेंद्र सिंह ने आईएएस प्रशिक्षुओं से की बातचीत, कहा- लोक सेवाओं में महिलाओं को मिल रहा ऐतिहासिक प्रतिनिधित्व
मप्र के मंदसौर का गांधी सागर अभयारण्य बना चीतों का नया आशियाना, मुख्यमंत्री ने छोड़े दो चीते
पंजाब प्रांत की मंत्री ने पाकिस्तान में विदेशी फूड चेन पर हमलों को पूर्व नियोजित बताया