अनूपपुर, 30 सितंबर . जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई. कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 32 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के. के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी.
जनसुनवाई में ओ.पी.एम. अमलाई निवासी आवेदक जगलाल चौधरी स्वीपर ने बार-बार कहे जाने के बाद भी पटवारी द्वारा नामांतरण नही किए जाने के संबंध में शिकायत कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत हुए. जिस पर कलेक्टर ने शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित पटवारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार अनूपपुर को दिए. इसी प्रकार आवेदक रमेश कुमार यादव के वाहन का भुगतान पिछली जनसुनवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से न होने पर रमेश कुमार यादव आज पुनः जनसुनवाई में आने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके वर्मा को फटकार लगाते हुए पांच हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित कर शास्ति की राशि प्रतिकर के रूप में संबंधित आवेदक को उपलब्ध कराया. जनसुनवाई में कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में करें.
जनसुनवाई में ग्राम चोई तहसील जैतहरी के प्रदुम सिंह राठौर ने उच्च शिक्षा हेतु ऋण दिलाए जाने, ग्राम पिपरिया तहसील अनूपपुर की मीरा प्रजापति ने पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पथरौड़ी निवासी केमली बाई ने भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम लखौरा तहसील पुष्पराजगढ़ की नम्रता श्याम ने आधार कार्ड में सुधार कराए जाने, ग्राम धनगवां पूर्वी तहसील जैतहरी के रवि कुमार बैगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, वार्ड नं. 10 अनूपपुर पुरानी बस्ती के राजेश कुमार राठौर ने समग्र आईडी में सुधार कराए जाने, कोतमा के मनोज कुमार शर्मा ने एसईसीएल द्वारा भूमि अधिग्रहण करने पर रोजगार दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए.
/ राजेश शुक्ला
You may also like
पश्चिम बंगाल : हावड़ा के व्यवसायी का शव हुगली जिले से बरामद
राजस्थान : गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा तबादलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पेसमेकर प्रत्यारोपण सफल, स्वास्थ्य स्थिर
ओडिशा : पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन रहा दबाव क्षेत्र, आईएमडी का भारी बारिश का पूर्वानुमान
फ्रिज में कितने दिन तक स्टोर कर` के रख सकते हैं अंडे जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना