नागपुर, 14 अक्टूबर . आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने Haryana के दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिजनों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
चंद्रशेखर ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सुसाइड कहीं भी हो, इसकी जांच होनी चाहिए और सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि Haryana में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या की और केरल में भी सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है. दोनों मामलों की गहन जांच होनी चाहिए. यदि आत्महत्या हुई है, तो निष्पक्ष जांच से सच सामने आएगा और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा.
आजाद ने कहा कि हम चाहते हैं कि जांच होनी चाहिए और सच सभी के सामने आना चाहिए.
उन्होंने 14 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा कि आज के दिन 1956 में बाबा साहेब अंबेडकर ने दीक्षा ली और दुनिया के साथ मानवता का संदेश साझा किया. लाखों लोगों ने उनके साथ दीक्षा ग्रहण की थी. हमारी पार्टी ने इस महत्वपूर्ण दिन पर एक सम्मेलन बुलाया है, जिसमें Maharashtra के पढ़े-लिखे कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है. हम चर्चा करेंगे कि Maharashtra को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है.
उन्होंने नागपुर में बुलडोजर कार्रवाई और अन्य समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य में संगठन का विस्तार कर रही है. यहां पर समस्याएं बहुत हैं और जब भी मैं यहां आता हूं तो मुझे कुछ लोग अपनी समस्याओं से अवगत कराते हैं. यहां पर लोग बताते हैं कि कैसे मॉल बनाने के लिए उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया जाता है.
बिहार चुनाव में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की भूमिका पर उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी की राज्य इकाई चुनाव को लेकर फैसला करेगी.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
सोनम वांगचुक की हिरासत पर जेल प्रशासन का स्पष्टीकरण
(अपडेट) झारखंड कैबिनेट : नगर पालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिक नियमावली में संशाेधन को मंजूरी
जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी का सप्ताहिक विशेष शिविर संपन्न
जनता दरबार में जमीन से जुडे फरियादियों की संख्या अधिक, कई मामलों का निपटारा
युवती के चेहरे ने प्रेमी का प्यार किया खत्म, भागने की कहानी में आया मोड़