किश्तवाड़, 15 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित चिशोती कस्बे में बादल फटने से बड़ी तबाही मच गई है. इस आपदा ने कई लोगों की जिंदगी निगल ली और कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच खराब मौसम की वजह से केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का हेलीकॉप्टर चिशोती में लैंड नहीं हो सका और उन्हें वापस लौटना पड़ा.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “चिशोती में बादल फटने वाली जगह पर जाने के लिए मैं जम्मू से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ था, लेकिन एक घंटे की उड़ान के बाद हेलीकॉप्टर वापस लौट आया, क्योंकि खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते लैंडिंग नहीं हो सकी.”
उन्होंने आगे कहा कि इसके तुरंत बाद मैं प्रभावित जगह पर जल्द से जल्द पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गया. हालांकि, यह एक लंबा और दुर्गम पहाड़ी इलाका है और मौसम भी खराब है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत कर हालात की जानकारी ली. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी और पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मुझे अभी-अभी प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया. मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी. मेरी सरकार और बादल फटने की इस दुखद घटना से प्रभावित लोग उनके समर्थन और केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभारी हैं.
बता दें कि किश्तवाड़ के चिशोती इलाके में Thursday को बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई. उस जगह पर यह घटना हुई, जहां श्री मचैल यात्रा के लिए चार पहिया वाहन खड़े होते हैं और कई अस्थायी दुकानें लगी हुई हैं. एडीसी किश्तवाड़ के अनुसार, श्री मचैल यात्रा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां बड़े पैमाने पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं.
–
डीकेपी/एएस
You may also like
आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए यूएस भारत के साथ मिलकर काम करेगा : अमेरिकी विदेश मंत्री
कोरबा : महापौर ने किया निगम कार्यालय साकेत में ध्वजारोहण
Shri Krishna Janmashtami 2025 HD Images and Photos: हैप्पी जन्माष्टमी 2025 शायरी, तस्वीरें, कोट्स, SMS और शुभकामना संदेश
War 2: पहले दो दिनों में 60% की वृद्धि, क्या होगी फिल्म की कुल कमाई?
Independence Day 2025: भारतीय सेना की शान बढ़ाते हैं ये क्रिकेटर्स, कोई एयरफोर्स तो कोई आर्मी मैन