अमृतसर, 24 अक्टूबर . छठ पूजा को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी श्रमिक अपने घर जाने के लिए परेशान हैं. पंजाब के अमृतसर से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली सभी ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. श्रमिकों को घर लौटने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अमृतसर के रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से लगातार भीड़ बढ़ रही है. लोगों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहे हैं. इसके बाद भी लोग ट्रेनों में बैठकर जा रहे हैं. भीड़ अधिक होने के चलते सारी ट्रेनें फुल जा रही हैं.
अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और पटियाला जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों का मेला लगा हुआ है. लेकिन टिकट और यात्रा सुविधाओं की कमी के कारण प्रवासी नाराजगी जता रहे हैं.
प्रवासी समुदाय के अध्यक्ष महेश वर्मा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए बताया, “छठ पूजा बिहार और यूपी के लोगों के लिए सबसे बड़ा धार्मिक पर्व है. ऐसे में Government को पहले से तैयारी करनी चाहिए थी और अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था करनी चाहिए थी. हजारों प्रवासी टिकट न मिलने के कारण प्लेटफार्मों पर फंसे हुए हैं और अपने परिवारों के साथ परेशान हैं.”
उन्होंने कहा कि प्रवासी संगठनों ने रेलवे प्रशासन और केंद्र Government से तत्काल अतिरिक्त ट्रेनों की मांग की है ताकि लोग सुरक्षित और सम्मानपूर्वक अपने घर पहुंचकर श्रद्धा और उल्लास से छठ पूजा मना सकें.
यात्री अर्जुन यादव ने से बात करते हुए कहा कि लाखों लोग अपने घरों के लिए निकलना चाहते हैं, लेकिन सभी ट्रेनों की बुकिंग फुल हो चुकी है. जनरल डिब्बों में महिलाओं और बच्चों को भारी भीड़ और धक्का-मुक्की झेलनी पड़ रही है. कई जगहों पर झगड़े की घटनाएं भी सामने आई हैं.
यात्री अरेश पटेल ने बताया कि अमृतसर से बिहार जाने के लिए फिलहाल सिर्फ “जन नायक एक्सप्रेस” ही उपलब्ध है, जिससे यात्रियों की संख्या बढ़ने से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
वहीं, रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है, लेकिन भीड़ के दबाव के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रवासियों ने रेलवे से और ट्रेनें चलाने और रिजर्वेशन प्रक्रिया को आसान करने की मांग की है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़, खराब हो चुकी है कानून व्यवस्था: जीतू पटवारी

Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान खान ने मृदुल को बचकाना हरकत पर लताड़ा, तान्या की तारीफ की तो घरवालों को लगी मिर्च

पथरी के दर्द का इलाज कराने आई महिला को हुआ प्रसव…पति` ने किया हंगामा, बोला- मैं एक साल से घर से बाहर हूं

Prashant Kishore: बिहार को सस्ता 'डेटा' नहीं, रोजगार के लिए बाहर गया 'बेटा' चाहिए.. प्रशांत किशोर का मोदी-शाह पर हमला

Tulsi Vivah : 2 नवंबर को तुलसी विवाह, जानें घर पर विधिपूर्वक पूजा कैसे करें




