अमरावती, 23 सितंबर . आंध्र प्रदेश के Chief Minister एन. चंद्रबाबू नायडू ने Tuesday को विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा के दौरान Prime Minister Narendra Modi की कार्यशैली और फिटनेस की सराहना करते हुए कहा कि जैसे पीएम मोदी ने कभी छुट्टी नहीं ली, वैसे ही मैंने भी आज तक छुट्टी नहीं ली है.
Chief Minister ने कहा, “Prime Minister मोदी 75 साल के हैं और मुझसे छह महीने छोटे हैं, लेकिन वह जब विदेश से लौटते हैं तो अगली ही सुबह 4-5 राज्यों का दौरा करते हैं. हर दिन पूरी ऊर्जा से काम करते हैं. उन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली और मैंने भी नहीं ली.”
नायडू ने स्वास्थ्य को लेकर संतुलित खान-पान की अहमियत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “खाना ही दवा है और रसोई ही फार्मेसी है. अगर हम इसे अपनाएं तो बहुत हद तक बीमारियों से बच सकते हैं.”
उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि आजकल लोग 40 साल में ही 120 साल का खाना खा लेते हैं, जो बीमारियों की जड़ है. इस टिप्पणी पर विधानसभा में ठहाके गूंज उठे. उपाध्यक्ष रघु रामकृष्ण राजू को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यह बात आप पर भी लागू होती है.”
Chief Minister ने आंध्र प्रदेश में बढ़ते सी-सेक्शन ऑपरेशनों को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि राज्य में 56.62 प्रतिशत डिलीवरी सी-सेक्शन से हो रही हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है.
उन्होंने बताया कि इनमें से 90 प्रतिशत ऑपरेशन निजी अस्पतालों में हो रहे हैं. नायडू ने आरोप लगाया कि पैसे के लालच में डॉक्टर सामान्य प्रसव को हतोत्साहित कर रहे हैं और ऑपरेशन को बढ़ावा दे रहे हैं.
नायडू ने स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव को निर्देश दिया कि वह निजी अस्पतालों की बैठक बुलाकर उन्हें सख्त संदेश दें कि Government इस प्रवृत्ति का समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन आखिर ऑपरेशन ही होता है. भगवान ने जो शरीर दिया है, उसे बिना कारण काटना सही नहीं है.
Chief Minister ने इस बात पर भी सहमति जताई कि कुछ परिवार डिलीवरी की तारीख पहले से ही ‘शुभ मुहूर्त’ के अनुसार तय कर रहे हैं, जो गर्भावस्था के प्राकृतिक चक्र में हस्तक्षेप है.
Chief Minister ने विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि Government मेडिकल कॉलेजों का निजीकरण नहीं कर रही, बल्कि पीपीपी मॉडल के तहत उन्हें विकसित कर रही है.
उन्होंने कहा कि वाईएसआरसीपी विधानसभा में चर्चा से भाग रही है और बाहर बैठकर झूठा प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा, “सिर्फ झूठ फैलाकर राजनीति नहीं की जा सकती. हम जनता के हित में काम कर रहे हैं और इसमें कोई समझौता नहीं होगा.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
दशहरे पर विधायक केलकर ने सिविल अस्पताल में मरीजों को भोजन बांटा
इन कारणों से एफआईआई कर सकते हैं हैवी बाइंग, शेयर बाज़ार में सिनेरियो बदलने वाला है, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में तेज़ी
पीएम किसान 21वीं किस्त 2025: दिवाली से पहले ₹2,000 की राशि होगी जारी, ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक
SUV प्रेमियों के लिए खुशखबरी! महिंद्रा ला रही Thar, Bolero और Bolero Neo का अपडेटेड मॉडल
क्या आपका टूथब्रश आपकी सेहत के लिए खतरा है?