भोपाल, 8 मई . मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के शासकीय कृषि महाविद्यालय में चल रहे आंदोलन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पत्र लिखा है और हस्तक्षेप की मांग की है. यह विरोध प्रदर्शन महाविद्यालय के डीन डॉ. भारत सिंह की नियुक्ति के खिलाफ हो रहा है.
राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल पटेल को एक पत्र लिखकर इंदौर स्थित शासकीय कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. भारत सिंह के खिलाफ हो रहे दीर्घकालीन विरोध प्रदर्शन पर त्वरित हस्तक्षेप करने की मांग की है. इस पत्र में दिग्विजय सिंह ने बताया है कि शासकीय कृषि महाविद्यालय इंदौर के छात्रों और स्टाफ द्वारा विगत 45 दिनों से अधिक समय से शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें डीन डॉ. भारत सिंह की नियुक्ति को लेकर विरोध किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि शासकीय कृषि महाविद्यालय इंदौर के पूर्व छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता केदार सिरोही के जरिए जानकारी मिली है कि उक्त डीन द्वारा कर्मचारी, छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों के प्रति अनुचित व्यवहार एवं दुर्व्यवहार किया गया है और कई महिला प्राध्यापकों ने उनके खिलाफ मानसिक उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया है कि उन्हें यह भी ज्ञात हुआ है कि कलेक्टर इंदौर द्वारा गठित जांच समिति में डॉ. भारत सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में निरंतर हड़ताल से शिक्षण और शोध कार्य प्रभावित हो रहा है, और इससे महाविद्यालय की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से अनुरोध किया है कि इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक हस्तक्षेप करने तथा दोषी डीन को तत्काल हटाने हेतु समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें ताकि प्रदेश के एक महत्वपूर्ण कृषि महाविद्यालय की साख तथा शैक्षणिक वातावरण को पुनः बहाल किया जा सके.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
मसूद अज़हर के 10 रिश्तेदार एयर स्ट्राइक में मारे गए, क्या है भारत के 'मोस्ट वॉन्टेड' की पूरी कहानी
जींद :दोपहिया वाहन चलाता मिला स्कूली बच्चा तो स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने किया विश्व रेडक्रॉस दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ
अफ्रीकी देशों में एक महीने की तैनाती के बाद भारतीय जहाज 'सुनयना' कोच्चि लौटा
जज के घर कैश: जस्टिस यशवंत वर्मा पर जांच रिपोर्ट सीजेआई ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजी, आगे क्या होगा